

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल | Image:
RCB/X
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 42वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रजत पाटीदार की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराकर आखिरकार अपने घर पर जीत का स्वाद चखा। RCB बनाम RR मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर बड़ा बदलाव देखने को मिला। 9 में से 6 मुकाबले जीतकर RCB की टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस सीजन में ये राजस्थान रॉयल्स की लगातार 5वीं हार है, और यहां से उनका प्लेऑफ में जाने का सफर लगभग समाप्त हो चुका है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में सिक्के ने एक बार फिर होम टीम के कप्तान रजत पाटीदार का साथ नहीं दिया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अपने घर पर संघर्ष कर रही आरसीबी ने इस मुकाबले में सूझबूझ से बल्लेबाजी की। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीजन का 5वां अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 205 रन टांग दिए। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 194 रन बना सकी और ये मुकाबला 11 रनों से गंवा दिया।
आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल्
RCB के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स का हाल बद से बदतर हो गया है। 15 सालों बाद उन्हें आईपीएल में लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। RR ने इस सीजन अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं। 2 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 7 में हार। सिर्फ 4 अंकों के साथ वो पॉइंट्स टेबल पर 8वें स्थान पर हैं। अगर राजस्थान रॉयल्स बाकी बचे 5 मैच जीत भी जाती है तो भी उनका सफर 14 अंक पर खत्म होगा। इस लिहाज से देखें तो अब उनकी किस्मत उनके हाथ में नहीं है और वो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं।
इन 4 टीमों में जबरदस्त जंग
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है, लेकिन बाकी टीमों में जबरदस्त लड़ाई है। पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो 3 टीमें फिलहाल 12 अंकों पर हैं। गुजरात टाइटंस ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और 6 में उन्हें जीत मिली है और शुभमन गिल की टीम का नेट रनरेट भी दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से बेहतर है। यही वजह है कि गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल के शिखर पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स दूसरे और RCB तीसरे पायदान पर हैं।
हार्दिक की टीम ने दिखाया दम
शुरुआती मैचों में हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट आई है। हार्दिक पांड्या की टीम ने लगातार 4 मैचों में जीत हासिल की है और वो फिलहाल 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर हैं। वहीं पंजाब किंग्स भी पीछे नहीं है। श्रेयस अय्यर की टीम ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और 5 जीत के साथ उनके भी 10 अंक हैं। पंजाब किंग्स फिलहाल 5वें नंबर पर है।

किसके सिर ऑरेंज और पर्पल कैप?
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वो ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। किंग कोहली ने 9 मैचों में 65.33 की औसत से 392 रन बनाए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन अभी भी नंबर-1 पर बने हुए हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में ये 5 बल्लेबाज
साई सुदर्शन- 417 रन
विराट कोहली- 392 रन
निकोलस पूरन- 377 रन
सूर्यकुमार यादव- 373 रन
जोस बटलर- 356 रन
पर्पल कैप की रेस में ये 5 गेंदबाज
प्रसिद्ध कृष्णा- 16 विकेट
जोश हेजलवुड- 16 विकेट
कुलदीप यादव- 12 विकेट
नूर अहमद- 12 विकेट
साई किशोर- 12 विकेट