
परेश रावल और नाना पाटेकर दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी है. हाल ही में परेश रावल ने अपने दोस्त और को-स्टार नाना पाटेकर का जबसदस्त किस्सा सुना. उन्होंने एक्टर के निडर व्यक्तित्व और बेजोड़ आत्मविश्वास की भी तारीफ की. उन्होंने वो घटना याद की जब नाना पाटेकर ने खाना खिलाने के बाद निर्माता से साथ में खाना खाने के बाद बर्तन धुलवाए थे. उन्होंने यह भी बताया कि नाना पाटेकर पहले कैरेक्टर आर्टिस्ट थे, जिन्होंने एक भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की थी.
मटन खिलाया, फिर धुला लिए बर्तन
द लल्लनटॉप के साथ बातचीत में, परेश रावल ने एक मजेदार घटना याद किया, जिसमें एक निर्माता को नाना पाटेकर ने अपने घर बुलाया गया था. उन्होंने कहा, ‘एक निर्माता है – मैं उसका नाम नहीं लूंगा. नाना ने उसे एक दिन घर आने को कहा. उसने पूछा- क्या तुम मटन खाते हो? उसने खाया. नाना ने कहा- तुमने खाया, है न? अब जाओ और बर्तन साफ करो. वो नाना पाटेकर है – बाप है. वो अलग है, वो मिट्टी अलग है.’
नाना पाटेकर ने अपने करियर में हिंदी, मराठी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है.
कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर जब नाना ने मांगे 1 करोड़
परेश रावल ने समझाया कि अगर किसी कलाकार को सच्चा जुड़ाव महसूस होता है तो वो एक रुपये के लिए भी काम कर सकता है. लेकिन, अगर उन्हें दिलचस्पी नहीं है, तो बड़ी रकम भी उन्हें नहीं मना सकती. नाना पाटेकर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘नाना पाटेकर ऐसे ही हैं! उसने एक करोड़ रुपए मांगे थे और बवाल मच गया था. हीरो मांगने की हिम्मत नहीं करते, नाना पाटेकर ने मांगा और ले लिया.’
खुशी-खुशी मेकर्स देते थे मुंह मांगी रकम
एक करोड़ मांगने के किस्से को भी उन्होंने बयां किया. परेश रावल ने बताया, ‘नाना ने एक भूमिका के लिए एक करोड़ रुपये लिए थे और यह फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी हलचल मचा दी थी. यहां तक कि लीड हीरो भी इतनी मांग नहीं करते थे. लेकिन नाना ने मांगा और उसे मिला’. उन्होंने यह भी बताया कि नाना पाटेकर बहुत सीधे-सादे तरीके से यह राशि मांगते थे’. परेश ने बताया कि नाना की स्क्रीन प्रजेंस और क्रेडिबलिटी इतनी जबरदस्त थी कि प्रोड्यूसर खुशी-खुशी उनकी मांगी गई रकम देते थे.
परेश रावल ने नाना पाटेकर ने साथ में इन फिल्मों में किया काम
परेश रावल ने नाना पाटेकर की ईमानदारी और बेबाकी की खूब तारीफ की. परेश रावल और नाना पाटेकर दोनों ने साथ में ‘क्रांतिवीर’ (1994), ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’ (1997), ‘आंच’ (2003), ‘वेलकम’ (2007), और ‘वेलकम बैक’ (2015) जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है.