
Dharmendra Love Story: आशिक मिजाज धर्मेंद्र ने शादीशुदा रहते हुए हेमा मालिनी को दिल दिया. मीना कुमारी से भी उनका नाम जुड़ा. वे फिर हेमा मालिनी के प्यार में इतना मजबूर हुए कि 1980 में धर्म बदलकर उनसे शादी कर ली. लेकिन धर्मेंद्र का पहला प्यार न हेमा मालिनी थीं, न मीना कुमारी. वो एक पाकिस्तानी लड़की थी. उनकी लव स्टोरी देश के बंटवारे के बाद याद बनकर रह गई.