
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरीके से क्रिकेट मैच नहीं खेलने की मांग कर रहे थे। अब बीसीसीआई ने भी इस मामले पर एक्शन लिया है।
पाकिस्तान पर होगा ‘क्रिकेट स्ट्राइक’
बता दें कि अगले साल भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है। हालांकि, BCCI के लिए तत्काल चिंता एशिया कप है, जो सितंबर में भारत की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा। हालांकि क्रिकबज ने पहले बताया था कि टूर्नामेंट पूरी तरह से न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें दुबई और श्रीलंका संभावित स्थल हैं।
बता दें कि पिछली बार एशिया कप की मेजबानी भले ही पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन टीम इंडिया पाक नहीं गई थी। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था और भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान ने दो बार एक दूसरे का सामना किया था। पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं पहुंची थी। कोलंबो में खेले गए फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।