

एमएस धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अपने ही घर यानी चेन्नई में एक और हार का मुंह देखना पड़ा है। वैसे तो अभी तक चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं, लेकिन अब तो कोई चमत्कार ही उसे वहां तक पहुंचा सकता है। टीम अभी भी दसवें नंबर पर है। अब तक खेले गए 9 में से टीम को केवल दो में ही जीत नसीब हुई है। इस बीच हार के बाद धोनी का भी दर्द छलकता हुआ दिखाई दिया। इस हार ने जरूर उन्हें काफी दुख दिया होगा।
हैदराबाद ने चेन्नई को 5 विकेट से हराया
हैदराबाद की टीम ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया है। मैच के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी काफी दुखी दिखाई दिए। जब उनसे इस हार का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लगातार विकेट खोते रहे, इसने टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। धोनी ने कहा कि एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 157 रन अच्छा स्कोर नहीं था। उन्होंने कहा कि यह बहुत ज्यादा टर्न नहीं कर रहा था। काफी कुछ थोड़ा दो-तरफा विकेट था। लेकिन ये कुछ भी असामान्य नहीं था।
धोनी ने की डेवाल्ड ब्रेविस की तारीफ
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि दूसरी पारी में थोड़ी मदद मिली। हमारे स्पिनर, काफी अच्छे हैं, वे सही एरिया में गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन हम 15-20 रन कम बना पाए। धोनी को लगता है कि डेवाल्ड ब्रेविस ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को मिडल आर्डर में इसकी जरूरत थी। उनका कहना था कि स्पिनर आते हैं तो आप या तो बल्लेबाजी करते हैं या सही क्षेत्रों को चुनते हैं, लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सुधार करना चाहते हैं। अगर एक या दो क्षेत्रों में कमियों को दूर करना है तो यह अच्छा है, लेकिन जब ज्यादा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आपको बदलाव करने की जरूरत होती है। आप बस चलते नहीं रह सकते। हम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बना पा रहे हैं।
चेन्नई के अब पांच मैच और बाकी
चेन्नई की टीम अब आईपीएल में इस साल 9 मैच खेल चुकी है और इसमें दो जीतकर केवल चार ही अंक टीम के पास हैं। अभी टीम के पांच मुकाबले बाकी हैं, ऐसे में अगर टीम यहां से सारे के सारे मैच जीत भी जाए तो भी केवल 14 ही अंक हो पाएंगे, इतने अंकों से टीम टॉप 4 में जा सकती है, लेकिन इस बार जो संभावनाएं बन रही हैं, उससे पता चलता है कि इस बार इतने अंकों से बात नहीं बनेगी। देखना होगा कि टीम बचे हुए मैचों में कैसा खेल दिखाती है और धोनी टीम में क्या कुछ बदलाव करते हैं।