
Sunaina Roshan Recalls Shouting On Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन अपने मुश्किल दिनों के बारे में खुलकर बात करने से पीछे नहीं हटती हैं. सुनैना को शराब की लत लग गई थी जिसे छुड़ाने के लिए उन्हें रिहैब भेज दिया गया था. उन दिनों को याद करते हुए सुनैना ने बताया है कि वो अपने छोटे भाई ऋतिक पर बहुत चिल्लाती थीं कि वो उन्हें घर ले जाए. मगर वो उनकी बात नहीं सुनते थे.
न्यूज18 शोशा से खास बातचीत में सुनैना ने अपने जिंदगी के मुश्किल दिनों को याद किया. जब उन्हें शराब की लत लग गई थी और वो इस एडिक्शन को हटाने का ट्रीटमेंट करवा रही थीं. उन्होंने बताया कि ऋतिक ही थे जिन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि उनके लिए रिहैब कोर्स पूरा करना क्यों जरुरी है.
ऋतिक पर चिल्लाती थीं बहन
सुनैना ने कहा- एक समय होता था जब फैमिली मेंबर्स को फोन पर बात करने की परमिशन होती थी. उस समय मैं अपने भाई से फोन पर बहुत लड़ती थी. मैं उस पर चिल्लाती थी कि मुझे घर वापस आना है. वो मुझे कहता था- तुम घर नहीं आ रही हो. तुम्हें अपना कोर्स पूरा करना होगा उसके बाद भी तुम घर आ सकती हो. ये बहुत-बहुत ज्यादा मुश्किल था. उसे वहां रहने दो, उसे इन कठिन समयों से गुजरने दो क्योंकि तभी वह इससे बाहर आ सकेगी.
ऋतिक हैं सबसे बड़े चियरलीडर
सुनैना ने अपने इंटरव्यू में छोटे भाई ऋतिक को अपना सबसे बड़ा चियरलीडर कहा. उन्होंने कहा- ऋतिक मेरा सबसे बड़ा चियरलीडर है. वो हमेशा खुश रहता है और वो इंसान है जिससे मुझे वेलिडेशन चाहिए होता है क्योंकि भले ही वह मुझसे छोटा है, फिर भी वह मेरा छोटा भाई है और मैं उसे कई अलग-अलग तरीकों से देखती हूं. जिस तरह से वो वर्कआउट करता है, वो अनुशासित है, हार्ड वर्किंग है. उसके घुटने में प्रॉब्लम है फिर भी वो डांस करता है और उसे पूरा करता है चाहे कितने ही दर्द में क्यों ना हो. वो मेरे लिए इंस्पिरेशन है.