
Begusarai Krishna Success Story: बेगूसराय के कृष्णा ने नौकरी छोड़कर गांव आकर अपना बिजनेस शुरू किया और आज उनके बिजनेस का सालाना टर्नओवर एक करोड़ से अधिक है. कृष्णा ने 10 हजार से अपने धंघे की शुरूआत की थी. धीरे-ध…और पढ़ें

कृष्णा जानकारी देते हुए
- कृष्णा ने 10 हजार से बिजनेस शुरू किया.
- अब उनका सालाना टर्नओवर एक करोड़ से अधिक है.
- कृष्णा की बिस्कुट फैक्ट्री में 8 लोगों को रोजगार मिला.
बेगूसराय. देश-प्रदेश में कई ऐसी कहानियां हैं, जो बताती हैं कि किसी शख्स ने नौकरी छोड़कर या नौकरी से निकाले जाने के बाद बेरोजगार हुए कई युवकों ने अपना बिजनेस शुरू किया और सफल हो गए. दरअसल, ऐसे केस में सबसे अहम होता है बिजनेस आइडिया. आपका बिजनेस आइडिया जितना अलग और लोगों को प्रभावित करने वाला होगा, उतना ही आपको फायदा होगा.
ऐसी ही कुछ कहानी उद्योग नगरी बिहार के बेगूसराय के सामने आई है. जहां कृष्णा नामक लड़के ने कोविड के बाद कमाई के बचे 10 से 15 हजार राशि लेकर गांव लौट आया. फिर संघर्ष जीवन का हिस्सा बनता गया. आज करोड़ों के टर्नओवर वाली बिस्किट कंपनी का निर्माता है.
10 हज़ार से की थी शुरूआत
उद्योग विभाग के अधिकारी ऋषि परासर ने कृष्णा की सफलता की कहानी साझा की. कृष्णा ने लोकल 18 को बताया कि प्रदेश से 10 से 15 हजार की कमाई वाली राशि से गांव में पहले किराना दुकान खोला. फिर धीरे-धीरे कुछ राशि कमाई और फिर एक दिन बिस्कुट फैक्ट्री का बिजनेस आइडिया मिला. इसके बाद उद्योग विभाग के ऋषि परासर ने मदद कर 10 लाख की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से दिलवाया. इसके बाद हमने बिस्कुट फैक्ट्री की शुरुआत कर दी. धीरे-धीरे मार्केटिंग को बढ़ाते गया. आठ मजदूरों को काम देकर इस फैक्ट्री से हर महीने 10 लाख का टर्नओवर कर लेते हैं. उनके मुताबिक एक करोड़ से अधिक सालाना टर्नओवर इस फैक्ट्री से हो जाता है.
छोटे उद्योग से भी कर सकते हैं कमाई
इनके यहां काम करने वाले विजेंद्र ने बताया कि पहले दिल्ली में रहकर बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे, लेकिन बचत नहीं हो पाता था. बेगूसराय में काम कर अपना बचत कर लेते हैं. कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो बिहार में अगर छोटे उद्योग भी लगते हैं तो पलायन को रोकने की भी एक कोशिश हो सकती है. अब कृष्णा का बिजनेस काफी अच्छा चल रहा है और उन्होंने अपनी मेहनत और अलग आइडिया से ये मुकाम हासिल किया है. उनका कारोबार अब करोड़ों में डील कर रहा है, जो 10 हजार रुपये से शुरू हुआ था. यानी कई लोगों के लिए यह कृष्णा प्रेरणा स्रोत हो सकता है.