
अगर आप चाय के शौकीन हैं तो आज हम आपको बहराइच में एक ऐसे कैफे के बारे में बताने वाले हैं, जहां की मात्र 20 रुपये में कुल्हड़ में मसाला चाय पीकर आपका दिन बन जाएगा.

मसाला चाय
- बहराइच के चस्का कैफे में 20 रुपये में मसाला चाय मिलती है.
- चाय में प्योर दूध, अदरक, इलायची और हाथ के बने मसाले होते हैं.
- कुल्हड़ में चाय का स्वाद दोगुना हो जाता है.
बहराइच: अगर आप चाय के शौकीन हैं तो आज हम आपको बहराइच जिले के एक ऐसे कैफे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जहां की चाय का स्वाद एक बार आपने ले लिया तो आप उसके दीवाने हो जाएंगे. यहां चाय में प्योर दूध, हाथ के बने मसाले और अदरक, इलायची और सोंठ का इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए जानते हैं इस कैफे के बारे में और यहां कैसे चाय की जाती है तैयार
कैसे चाय की जाती है तैयार
आपको बता दें, बहराइच शहर के मेडिकल कॉलेज के पास यह चस्का नाम से कैफे है, जहां आपको मात्र 20 रुपये में बेहतरीन मसाले वाली चाय मिल जाएगी. इस खास मसाले वाली चाय को तैयार करने के लिए सबसे पहले बारी आती है स्पेशल दूध की यानी कि क्वालिटी वाले दूध की, अगर दूध नहीं सही होगा तो आप कुछ भी कर लीजिए चाय अच्छी नहीं बनेगी. तो इस चस्का रेस्टोरेंट वाली चाय को बनाने के लिए प्योर दूध के साथ मसाले का उपयोग किया जाता है. साथ में इसमें इलायची, हाथों का बना मसाला समेत अदरक, काली मिर्च भी डाली जाती है. जिसको पीने के बाद अलग ही स्वाद मिलता है.
कुल्हड़ कर देता है स्वाद को डबल
इतना ही नहीं आपको इस कैफे पर कुल्हड़ में चाय मिलेगी. कुल्हड़ चाय के स्वाद को दोगुना कर देता है. अगर आप इस कुल्हड़ वाली मसाला चाय का स्वाद लेना चाहते हैं. तो आपको इस चस्का कैफे पर आना पड़ेगा. यहां आपको चाय के अलावा खाने-पीने के लिए और भी बहुत सारे फास्ट फूड मिल जाएंगे, जिनका आनंद आप ले सकते हैं.