
Parwal bharwa recipe in hindi: गर्मी का दिन आते ही हरी सब्जियां आना शुरू हो जाती हैं. इन सब्जियों से लोग तरह-तरह के व्यंजन भी बनाते हैं. इस सीजन में परवल भी आना शुरू हो जाता है. परवल को सब्जी के अलावा अन्य तरीके से भी इस्तेमाल किया जाता है. तो आज हम आपको परवल की नई डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप परवल का भरवा (भरवा परवल) या परवल का मैगल भी कह सकते हैं. रिपोर्ट- सत्यम कुमार