
Indian Railways: बिहार के मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की दूसरी और देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन हरी झंडी दिखाकर को रवाना किया.

हाइलाइट्स
- PM मोदी ने अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
- यह ट्रेन सहरसा से मुंबई के बीच चलेगी.
- 1000 किलोमीटर की यात्रा 450 रुपये में होगी.
मधुबनी. बिहार के निवासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (24 अप्रैल) मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम से हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत ट्रेन को रवाना किया. यह बिहार की दूसरी और देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन है. यह ट्रेन बिहार के सहरसा स्टेशन से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलेगी. इससे पहले दरभंगा से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन चल रही है.
नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से खुलकर खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, कल्याण, थाणे होते हुए मुंबई पहुंचेगी. उदघाट्न के बाद हर हफ्ते के रविवार को सहरसा से चलेगी और वापसी में शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से अमृत भारत चलेगी.
450 रुपये में होगा 1000 किलोमीटर का सफर
इस ट्रेन में 22 कोच लगे रहेंगे. इसमें सामान्य श्रेणी के 11 कोच, स्लीपर श्रेणी के 8 कोच हैं. नॉन एसी ट्रेन अमृत भारत अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है. इस ट्रेन का किराया भी कम है. इस ट्रेन के जरिए 1000 किलोमीटर की यात्रा करीब 450 रुपये में होगी.
VIDEO | Madhubani, Bihar: PM Modi (@narendramodi) flags off Amrit Bharat express between Saharsa and Mumbai, Namo Bharat Rapid rail between Jaynagar and Patna and trains between Pipra and Saharsa and Saharsa and Samastipur.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/V5K2dzVLRe
— Press Trust of India (@PTI_News) April 24, 2025