
Pahalgam Terror Attack – पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है. केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा फैसला किया है. वहीं आम लोग यह जानना चाह रहे हैं कि इस हमले का श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन पर क्या…और पढ़ें

नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है. इस हमले से इंसानियत शर्मसार हो गयी है. महिलाओं के सामाने उनके पति को गोली मारी गयी है. केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. इसके साथ ही पर्यटकों के मन में एक और सवाल उठा रहा है कि कटड़ा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदेभारत कब चलेगी?
भारतीय रेलवे ने कश्मीर घाटी को पूरे देश से रेल मार्ग से जोड़ने के लिए श्रीनगर से कटड़ा तक रेल लाइन तैयारी की है. यह पूरी तरह से तैयार है. इसका उद्घाटन 19 अप्रैल को होना था लेकिन उस दौरान खराब मौसम होने की वजह से इसका उद्घाटन स्थगित कर दिया गया था. इसके उद्घाटन की अगली डेट अभी घोषित नहीं की गयी है, लेकिन इसी बीच आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर दिया है, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गयी है.
इस हमले के बाद पर्यटक जानना चाहते हैं कि क्या इसका असर श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन के शुरू होने पर पड़ेगा. वंदेभारत ट्रेन कब तक चलेगी? इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल अभी तक इस पर कोई नया फैसला नहीं लिया गया है. फिलहाल 19 अप्रैल के कार्यक्रम को स्थगित करने का ही फैसला है.
600 पर्यटक कटड़ा से वापस लौटे
मौजूदा समय भारतीय रेलवे की प्राथमिकता कश्मीर पर्यटकों को वापस लाना है. इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें माता वैष्णो देवी कटड़ा से दिल्ली की ओर चला रही हैं. एक दिन पूर्व चलाई गयी ट्रेन में 600 से अधिक यात्री वापस आए हैं.
श्रीनगर कटड़ा रेल लाइन पर एक नजर
यूएसबीआरएल परियोजना के महत्व को देखते हुए 2002 में राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था. 272 किमी. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना (यूएसबीआरएल) के तहत उधमपुर से बारामूला तक कश्मीर घाटी को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ने वाली लंबी रेलवे लाइन है. यह परियोजना आज़ादी के बाद भारतीय रेलवे द्वारा किया गया सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है. इस रेल लाइन से पहली ट्रेन वंदेभारत चलाने की तैयारी है.