
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में कई निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी. इस घटना से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. वहीं इस बीच पाक एक्टर फवाद खान की वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज का भी विरोध हो रहा है. इन सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
पहलगाम आतंकी हमले पर वाणी कपूर ने जताया दुख
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वाणी ने एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए कहा, “जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला देखा है, तब से मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. बहुत दुखी हूं. तबाह हो गई हूं. मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं.” वाणी की ये स्टेटमेंट उनकी अपकिंग फिल्म अबीर गुलाल को लेकर बढ़ती आलोचना और बायकॉट के के बीच आया है.
अबीर गुलाल के लिए ट्रोल हो रहीं वाणी कपूर
बता दें कि अबीर गुलाल में वाणी के साथ पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के कारण ये फिल्म विवादों में घिर गई है. हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अबीर गुलाल को प्रमोट करने के लिए वाणी कपूर की आलोचना की है और उन्हें “असंवेदनशील” और “देशद्रोही” तक कहा है.
एक यूजर ने लिखा, “शर्म आनी चाहिए इन घटिया लोगों पर जो लोगों की कब्र पर नाचते हैं”, जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “वाणी, तुमने हमारे देश के साथ विश्वासघात किया है.”
अबीर गुलाल का रिलीज से पहले हो रहा खूब विरोध
अबीर गुलाल को अपनी रिलीज से पहले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने पहले ही राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध किया था और चेतावनी दी थी कि वह पाकिस्तानी अभिनेता वाले किसी भी प्रोजेक्ट को रिलीज नहीं होने देगी.बता दें कि फवाद खान, ने कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल के जरिए भारत में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वे बढ़ते राजनीतिक तनाव के कारण कई सालों से बॉलीवुड फिल्म में नहीं दिखे हैं.
वाणी कपूर के दूसरे प्रोजेक्ट्स का भी बायकॉट शुरू
अब, अबीर गुलाल के खिलाफ विरोध का प्रभाव वाणी कपूर के अन्य प्रोजेक्ट्स को भी प्रभावित करता दिख रहा है. कई यूजर्स ने उनकी भविष्य की फिल्मों का बहिष्कार करने का आह्वान करना शुरू कर दिया है, जिसमें रेड 2 भी शामिल है. इस फिल्म में वह अजय देवगन के साथ अभिनय कर रही हैं. यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली है.