
जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जो कड़े फैसले लिए हैं, उससे पूरा पाकिस्तान खौफ में है. भारत सरकार ने बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को हाईलेवल मीटिंग की और सिंधु जल समझौते को खत्म करने, अटारी बॉर्डर बंद करने जैसे कठोर फैसले लिए हैं. अब सरकार के फैसलों से पाकिस्तान की सिट्टी-बिट्टी गुल हो गई है. शहबाज शरीफ सरकार नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग करने जा रही है. उससे पहले पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने शहबाज शरीफ सरकार से भारत के एक्शन पर कड़ा जवाब देने की मांग की है.
पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने अपनी सरकार से कहा है कि अब चुप मत रहना क्योंकि 250 मिलियन लोगों की निगाहें आप पर हैं कि आप क्या फैसला लेते हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान को भी अब आक्रामक रुख अपनाना चाहिए क्योंकि भारत आपसे रिश्ते रखना ही नहीं चाहता है.
‘ये वॉटर वॉरफेयर है’, बोले पाक एक्सपर्ट
इंडस वॉटर ट्रीटी खत्म करने पर कमर चीमा ने कहा कि ये वॉटर वॉरफेयर है. अब जंग मुमकिन है. पाकिस्तान इसको लीगली और पॉलिटिकली दुनिया के सामने लेकर आ सकता है. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने ये रखा गया तो उन्होंने कहा कि जाओ दुनिया के सामने बताओ, जो करना है कर लो. ये है नरेंद्र मोदी का रिस्पोंस और हमारी सरकार ठंडी बैठी रहती है.
कमर चीमा ने कहा कि इंडस वॉटर सिस्टम चीन से आता है. कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान आता है. पाकिस्तान की जो 90 परसेंट एग्रीकल्चर है, वो सब सिंधु नदी के पानी का ही इस्तेमाल करती हैं. इस एग्रीकल्चर पर पाकिस्तान की 250 मिलियन जिंदगियां निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि इस इंडस वॉटर ट्रीटी की वजह से रावी, ब्यास, सतलुज इंडिया को चले गए. पाकिस्तान को इंडस, झेलम और चिनाब मिले. इस डील की वजह से जंगें नहीं हुईं. क्या इंडिया पानी को रोक सकता है, नहीं.
अवाम पूछ रही है कि पाकिस्तान अब क्या करेगा?
पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि अगर पाकिस्तान हाई लेवल पर चीजों को खत्म नहीं करता है तो फिर समझ जाएं कि पाकिस्तान कोई जवाब नहीं देगा. कमर चीमा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान सिर्फ सोचेगा कि क्या करना है पर कर कुछ नहीं सकेगा. पाकिस्तानी अवाम पूछ रही है कि ये भारत ने क्यों किया है.
भारत ने पहलगाम हमले के बाद कौन से बड़े फैसले लिए?
भारत सरकार ने 1960 से चली आ रही इंडस ट्रीटी खत्म करने के साथ अटारी बॉर्डर को भी बंद करने का ऐलान किया है, भारत स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के स्टाफ को कम करने का आदेश दिया है और पाकिस्तान से अपने स्टाफ को वापस बुलाने का भी फैसला लिया है. इसके अलावा, सभी पाकिस्तानियों के वीजा को रद्द कर दिया है और फिलहाल जितने भी पाकिस्तानी यहां मौजूद हैं उन्हें भारत छोड़ना होगा.
‘भारत के खिलाफ ऐसे फैसले लो जो कभी न लिए गए हों’, बोले PAK एक्सपर्ट
कमर चीमा ने कहा कि अगर पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की मीटिंग फीकी रही तो लोग तो फिर पूछेंगे न कि सरकार क्या कर रही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि कमेटी को भी भारत के खिलाफ ऐसे फैसले करने चाहिए, जो आज से पहले कभी न हुए हों. तब जाकर पता चलेगा कि फैसले तगड़े हुए हैं.’
यह भी पढ़ें:-
Pahalgam Terror Attack: भारत ने की डिजिटल स्ट्राइक, बैन किया पाकिस्तान का ऑफिशियल एक्स अकाउंट