
पहलगाम आतंकी हमले ने भारतीयों को एकजुट किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील की और सरकार के हर कदम का समर्थन किया. उन्होंने मुसलमानों से काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की अपील की.

हाइलाइट्स
- ओवैसी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की अपील की.
- मुसलमानों से काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ने की अपील.
- सरकार के हर कदम का समर्थन करेंगे ओवैसी.
पहलगाम आतंकी हमले ने सभी भारतीयों को एकजुट कर दिया है. यहां तक कि जो असदुद्दीन ओवैसी कुछ दिनों पहले तक तीन तलाक और वक्फ कानून पर जहर बो रहे थे, हिन्दू मुसलमान की पॉलिटिक्स कर रहे थे, उन्हें भी समझ आ गई है. वे भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाने की अपील कर रहे हैं. आतंकियों की मजम्मत कर रहे हैं. सरकार के हर कदम में साथ देने की अपील कर रहे हैं. मुसलमानों से यहां तक कहते दिखे कि नमाज-ए-जुम्मा पढ़ने जाएं तो काली पट्टी बांधकर निकलें, ताकि पूरी दुनिया में मैसेज जाए, हम एक हैं.
ओवैसी ने आतंकियों और उनके समर्थकों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा, किसी का नाम पूछकर गोली मारना गलत है. इंशाल्लाह, जिन्होंने ये हरकत की, वे जहानत में भी बर्बाद हों और उनके ऊपर बैठे लोग भी बर्बाद हों. ओवैसी ने आतंकियों को कमीने और हराम… (बीप) तक कहा. ये भी कहा कि इन हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. चेतावनी दी कि अगर ये पहलगाम तक आ गए, तो श्रीनगर तक भी पहुंच सकते हैं. हर बात में मजहब की बातें करने वाले ओवैसी ने कहा, आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता. आतंकियों ने कश्मीर में सबसे ज्यादा मुसलमानों को मारा है.
पहलगाम के आतंकी हमले के सिलसिले में मेरी अपील: कल जब आप नमाज़-ए-जुम्मा पढ़ने जायेंगे तो आपने बांह पर काली पट्टी बांधकर जाएँ। इस से हम यह पैग़ाम भेजेंगे की हम भारतीय विदेशी ताक़तों को भारत के अमन और इत्तेहाद को को कमजोर करने नहीं देंगे। इस हमले की वजह से शर-परस्तों को हमारे… pic.twitter.com/r6uYdzQiOf
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 24, 2025