
पूर्व भारतीय आलराउंडर और अब कॉमेन्ट्रेटर बन चुके इरफान पठान ने एक इंटरव्यू में कहा कि कोई RCB का बल्लेबाज ही गेंल के 175 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है क्योंकि चिन्नास्वामी की पिच फ्लैट होती है और मैदान छोटा ज…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- इरफान पठान ने कहा RCB का बल्लेबाज तोड़ेगा गेल का रिकॉर्ड.
- चिन्नास्वामी की पिच फ्लैट और मैदान छोटा है.
- गेल ने 2013 में 66 गेंदों पर 175 रन बनाए थे.
नई दिल्ली. एवरेस्ट पर चढ़ना और वहां पर टिके रहना जितना मुश्किल है उतना ही कठिन रिकॉर्ड का बनना और लंबे समय तक बने रहना है. पर आज भी कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स है जहां तक पहुचंना तो छोड़िए उसके आसपास तक कोई पहुंच नहीं पाया है. आईपीएल में भी एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिस तक पहुंचना किसी भी खिलाड़ी के लिए मुश्किल नजर आ रहा है. क्रिकेट के मैदान पर सुनामी का पर्याय एक नाम अगर कोई है तो वो क्रिस गेल है.
क्रिस गेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दुनियाभर के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा चुके हैं. उन्होंने टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेली है. क्रिस गेल ने साल 2013 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंद पर 175 रन की नाबाद पारी खेली थी. उस वक्त क्रिस गेल आरसीबी के लिए खेलते थे.अब तक आईपीएल में यह रिकॉर्ड नहीं टूटा है लेकिन अब इसके टूटने की भविष्यवाणी कर दी गई है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने गेल के इस रिकॉर्ड के टूटने की भविष्यवाणी की है.
पठान की भविष्यवाणी
अपने जमाने के मशहूर आलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूट सकता है. यूट्यूब पर एक क्रिकेट फैन ने इरफान से पूछा कि यह रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि अगर कोई क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ेगा तो वह कोई आरसीबी का ही खिलाड़ी तोड़ेगा.’इरफान ने आगे इसका कारण बताते हुए कहा,” चिन्नास्वामी का मैदान सपाट और छोटा है. यहां गेंद हवा में ज्यादा जाती है.” इरफान ने यह तो बताया कि रिकॉर्ड आरसीबी का कोई बल्लेबाज तोड़ेगा लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. बता दें कि धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले क्रिस गेल के टी20 करियर में 463 मैचों में 14,552 रन शामिल हैं.
क्रिस के करीब कौन-कौन पहुंचा ?
गेल के अलावा दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ब्रैंडन मैकुलम है, जिन्होंने 2008 में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 73 गेंदों में नाबाद 158 रन ठोके थे. बता दें, यह आईपीएल लीग के पहले सीजन का पहला मैच था. सीजन 18 में 141 रनों की पारी खेलकर अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर पर क्विंटन डी कॉक है जिन्होंने 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 70 गेंदों में 140 रन की नाबाद पारी खेली थी. लिस्ट में पांचवें नंबर पर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलयर्स हैं, जिन्होंने 2015 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंदों में नाबाद 133 रन ठोके थे. वहीं, छठे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 69 गेंदों में नाबाद 132 रन बनाए थे. मौजूदा समय में के एल राहुल और अभिषेक शर्मा ही खेल रहे है पर ये दोनों rcb के लिए नहीं खेलते ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इरफान पठान की भविष्यवाणी सच कौन करता है.