
ipl 2025 के लिए जब टीम बन रही थी तो कुछ खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया तो कुछ को बड़ी रकम देकर टीम के साथ जोड़ा गया इस उम्मीद के साथ कि वो अकेले टूर्नामेंट में बड़ा फर्क डाल देंगे पर हुआ इसका एकदम उल्टा. ये सभी खिलाड़ी फेल रहे जिसकी वजह से टीमें प्वाइंट टेबल पर स्ट्रगल करती नजर आई.
KKR के आंद्रे रसेल
आईपीएल 2025 में बड़े-बड़े पावर हिटर फेल हो गए हैं. इसमें सबसे बड़ा नाम है आंद्रे रसेल. दुनिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक रसेल ने इस सीजन के प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अभी तक 6 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट महज 119.57 का रहा है. ज्यादातर टीमों ने रसेल के खिलाफ बॉडीलाइन की रणनीति बनाई जिसका काट रसेल ढूढ़ नहीं पाए. नतीजा केकेआर प्वाइंट टेबल पर 7वें नंबर पर है.
LSG के ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. पंत विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानें जाते हैं. लेकिन इस साल उन्होंने सभी को निराश किया है. पंत ने 8 पारियों में 13.25 की औसत से 106 रन बनाए हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 96.37 का है. पंत से टीम मैनेजमेंट कितना निराश है इस बात का अंदाजा इसी से लगता है कि पिछले मैच में उनको 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. लखनऊ की टीम भी अंकतालिका में छठें नंबर पर है.
PBKS के मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अकेले दम पर मैच जीताने का दम रखते हैं. लेकिन पंजाब किंग्स के लिए इस सीजन में खेल रहे मैक्सवेल का काफी खराब प्रदर्शन रहा है. मैक्सवेल ने 6 मैच की 5 पारियों में महज 8.2 की औसत से 41 रन बनाए हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 100 का रहा है. इसके बाद पिछले कुछ मैच से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. टीम भी उनकी 5वें नंबर पर चल रही है
LSG के डेविड मिलर
डेविड मिलर ने आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाजी से अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं. इस साल मिलर दि किलर का बल्ला नहीं चल रहा है. मिलर ने 9 मैच में 27 की औसत और महज 122.92 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं. इस साल वह लखनऊ टीम का हिस्सा हैं. मिलर को मैच फिनिशर का रोल मिला था जिस पर वो लगातार फेल हो रहे है.
RCB के लिविंगस्टोन
लियाम लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस साल के लिए टीम में शामिल किया था. फिनिशर की भूमिका में लिविंग्स्टोन बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने 7 मैच में 17.4 की औसत से 87 रन बनाए हैं. वहीं उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 127.95 का रहा है. लिविंगस्टोन का प्रदर्शन इतना खराब था कि कई एक्सपर्ट्स यहां तक कह दिया कि वो छुट्टी मनाने के लिए आईपीएल खेलते है.
SRH के ईशान किशन
ईशान किशन ने भले ही टूर्नामेंट में एक शतक लगाया है. वो 8 पारियों में 23.17 की औसत और 163.53 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. लेकिन पिछले सात पारियों में किशन के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. उन्होंने 5.5 की औसत से सिर्फ 33 रन बना पाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 86.54 का रहा है. बीसीसीआई ने किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दे दी हो पर उनकी हैदराबाद में जगह फिलहाल खतरे में पड़ती नजर आ रही है.