

1/7:
बगल में रेजर का प्रयोग, पसीना और गंदगी के कारण अंडरआर्म्स काले हो जाते हैं। काले अंडरआर्म्स को दूर करने में फिटकरी आपके बेहद काम आ सकती है।
/ Image: Freepik

2/7:
फिटकरी में एंटीबायोटिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, ऐसे में ये त्वचा के लिए उपयोगी है।
/ Image: Freepik

3/7:
फिटकरी के इस्तेमाल से अंडरआर्म्स की सफाई होती है साथ ही इनका कालापन भी दूर होता है। वहीं डेड स्किन को भी दूर किया जा सकता है।
/ Image: Pexele

4/7:
ये त्वचा पर जमा गंदगी दूर करती है और बैक्टीरिया को साफ करने में उपयोगी है। दाग-धब्बे और निशान को भी दूर करता है।
/ Image: Freepik

5/7:
ऐसे में आप एक कटोरी लें और 2 चम्मच फिटकरी पाउडर डालें। अब मिश्रण तैयार करने के लिए पानी और गुलाब जल मिलाएं।
/ Image: freepik

6/7:
अब आप बने मिश्रण में नींबू का रस और बेकिंग सोडे को मिलाएं। अब बने मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और प्रभावित स्थान पर लगाएं।
/ Image: freepik

7/7:
अब 15 से 20 मिनट बाद प्रभावित स्थान को साधारण पानी से धो लें। ऐसा करने से फायदा मिल सकता है।
/ Image: freepik
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।