
SRH vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल का 41वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी. पहली भिड़ंत मुंबई इंडियंस जीती थी.

हाइलाइट्स
- मुंबई और हैदराबाद में दिलचस्प मुकाबला.
- मुंबई इंडियंस को पांचवीं जीत की तलाश.
- सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरी जीत की तलाश.
SRH vs MI Live Score: आईपीएल का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद में बुधवार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी. पहली भिड़ंत 17 अप्रैल को हुई थी, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. मुंबई इंडियंस की टीम खराब हार को भुलाते हुए सीजन में जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वह 8 में से 4 मैच जीत चुकी है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. मुंबई पॉइंट टेबल में छठे और हैदराबाद 9वें नंबर पर है. इस लिहाज से हैदराबाद के लिए जीत ज्यादा जरूरी है. एक और प्लेऑफ की उसकी उम्मीदें तोड़ सकती है.
मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. मुंबई ने इस मैच में अश्वनी कुमार की जगह विग्नेश पुथूर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. एसआरएच ने प्लेइंग इलेवन में जयदेव उनादकट को शामिल किया है. एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि इस मैच में मोहम्मद शमी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा.
बांह में काली पट्टी बांध कर उतरे खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने मैच से पहले पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी. दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर इस मैच में बांह में काली पट्टी बांधकर उतरे हैं. आईपीएल मैनेजमेंट ने तय किया है कि इस मैच में आतिशबाजी नहीं होगी. चीयरलीडर्स भी परफॉर्म नहीं करेंगी.
पिच रिपोर्ट
यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों की मुफीद रही है. हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों को बाउंस भी मिलता है लेकिन गेंद बैट पर आसानी से आती है. इसलिए बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है. इस स्टेडियम में अब तक IPL के 82 मैच खेले गए हैं. इनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 35 मैच जीते हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां 36 मैचों में जीत मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है.