
विदेश मंत्रालय (MEA) ने आधी रात को पाकिस्तानी राजदूत साद अहमद वर्राइच को तलब किया. उन्हें साउथ ब्लॉक में बताया गया कि आपके तीनों मिलिट्री डिप्लोमेट्स को persona non grata घोषित किया जा रहा है, अब ये भारत में नह…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- MEA ने आधी रात को साउथ ब्लॉक में पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया.
- तीन पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को निष्कासित किया गया.
- आतंकी हमले के दो दिन बाद, गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई.
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को आधी रात बड़ा झटका दिया है. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी कार्यवाहक उच्चायुक्त साद अहमद वर्राइच को साउथ ब्लॉक तलब किया और साफ शब्दों में पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. ज्वाइंट सेक्रेटरी (PAI) ने पाक राजनयिक को बता दिया कि भारत तीन पाकिस्तानी सैन्य राजनयिकों को persona non grata घोषित कर रहा है, यानी ये अब भारत में नहीं रह सकते. भारत ने रात के अंधेरे में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि आतंक की साजिश रचोगे तो कीमत चुकानी होगी. आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को कह दिया गया है कि ये तीनों राजनयिक फौरन देश छोड़ें.
वहीं, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के को लेकर 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला किया है. यह बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी. सर्वदलीय बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे.
भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान
भारत की ओर से 5 सूत्रीय एक्शन प्लान की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई. यह बैठक गुरुवार को 24 अप्रैल को होनी है. यह घोषणा पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा चर्चा का मुख्य विषय होगी. उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोहम्मद शाहबाज शरीफ ने आज शाम को भारत सरकार के बयान पर प्रतिक्रिया देने के लिए गुरुवार सुबह 24 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है.’
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए. पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर पीएम मोदी सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही रद्द करके बुधवार सुबह दिल्ली लौट आए.