
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अहम जानकारी साझा की है. जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने इस हमले की पूरा प्लान पहले से तैयार कर रखी थी और उनका मकसद एक पर्यटन स्थल पर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाना था.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, उन्हें पहले से इनपुट मिले थे कि दक्षिण कश्मीर के किसी प्रमुख पर्यटक स्थल को आतंकी निशाना बना सकते हैं. इन इनपुट्स में यह भी चेतावनी दी गई थी कि आतंकी किसी गैर-कश्मीरी नागरिक को मजहबी आधार पर निशाना बना सकते हैं.
जांच में यह भी सामने आया है कि आतंकियों ने इस हमले से पहले इलाके की रेकी की थी. यानी उन्होंने मौके का मुआयना किया और हमले की पूरी रणनीति तय की. एजेंसियों का कहना है कि आतंकियों को स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) से भी मदद मिली, जिन्होंने न केवल उनके लिए हथियारों की आपूर्ति की, बल्कि हमले के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराया.
खबर में अपडेट जारी है…