
South Celebs On Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहगाम में आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे और कई घायल हो गए थे. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. साउथ इंडस्ट्री से भी अल्लू अर्जुन से लेकर विजय देवरकोंडा और जूनियर एनटीआर तक ने पहलगाम आतंकी हमले पर रोष जताया है.
विजय देवरकोंडा ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है
पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए दुखद हमले की निंदा करते हुए अभिनेता विजय देवरकोंडा ने घटना को “दिल दहला देने वाला” बताया और अपराधियों को “कायर” करार दिया. एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर अपने पोस्ट में विजय ने इस क्रूर हमले पर अपना गुस्सा और दुख जाहिर करते हुए लिखा, “मैंने 2 साल पहले पहलगाम में अपना जन्मदिन मनाया था, एक फिल्म की शूटिंग के बीच, हंसी-मजाक के बीच, अपने लोकल कश्मीरी दोस्तों के बीच जिन्होंने हमारा बहुत ख्याल रखा, कल जो हुआ वह दिल दहला देने वाला और गुस्सा दिलाने वाला है. खुद को फोर्स कहना और पर्यटकों को गोली मारना आतंकवाद का सबसे शर्मनाक और शर्मनाक उदाहरण है. “
I celebrated my birthday 2 years ago in Pahalgam, amidst shooting a film, amidst laughter, amidst my local Kashmiri friends who took the greatest care of us..
What happened yesterday is heartbreaking and infuriating – calling yourself a Force and shooting tourists is the most…
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) April 23, 2025
अल्लू अर्जुन ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर जताया दुख
पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा, “पहलगाम हमले से दिल टूट गया है, दयालु लोगों के साथ इतनी खूबसूरत जगह. पीड़ितों के सभी परिवारों, निकट और प्रियजनों के प्रति संवेदना. उनकी मासूम आत्माओं को शांति मिले. सच में दिल तोड़ने वाला.”
Soo heart broken by #Pahalgam Attack . Such a beautiful place with kind hearted people . Condolences to all the families, near and dear of the victims. May their innocent souls rest in peace . Truly Heart breaking
— Allu Arjun (@alluarjun) April 23, 2025
जूनियर एनटीआर ने भी पीडितों के प्रति संवेदना जाहिर की
वॉर 2 एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी एक्स पर पोस्ट कर पहलगाम हमले पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, “ पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। शांति और न्याय के लिए प्रार्थना.”
Heart goes out to the victims of the #Pahalgam attack. My thoughts are with their families. Praying for peace and justice.
— Jr NTR (@tarak9999) April 23, 2025
नानी ने भी जताया दुख
साउथ सुपस्टार नानी ने भी पहलगाम हमले पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ” तीन महीने पहले हम वहां थे. 200 से ज्यादा लोगों की टीम ने लगभग 20 दिनों तक काम किया. पहलगाम एक सपने जैसा था. वह स्थान, लोग और गर्मजोशी. दिल टूट गया और हैरान, क्यों ?
Three months back we were there. Over 200 people team for almost 20 days. Pahalgam Was like a dream. The place, the people and the warmth. Heart broken and speechless. Why ?
— Nani (@NameisNani) April 22, 2025
ये भी पढ़ें:-वॉर 2′ के लिए जूनियर एनटीआर ने कैसे घटाया वजन? ऋतिक रोशन से मैच करने के लिए कर रहे ये काम