
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को हुए आतंकी हमले में नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई है. उनका पार्थिव शरीर बुधवार को दिल्ली लाया गया. दिल्ली में नेवी के अधिकारियों और परिजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. विनय नरवाल की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें आप पर गर्व है.’
बीते 16 अप्रैल को ही दोनों की शादी हुई थी. विनय नरवाल हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं. उनका परिवार करनाल के सेक्टर-7 में रहता है. उनकी उम्र महज 26 साल थी.
2 साल पहले नेवी में भर्ती हुए थे विनय नरवाल
विनय नरवाल की आठ दिनों पहले ही शादी हुई थी और 2 दिन पहले ही परिवार ने रिसेप्शन दिया था. पहलगाम की बैरसन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद सबसे ज्यादा वायरल तस्वीर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमानी की है. जानकारी के मुताबिक, विनय नरवाल 2 साल पहले ही इंडियन नेवी में भर्ती हुए थे. 21 अप्रैल को हनीमून मनाने के लिए वो कश्मीर गए थे. विनय नरवाल वर्तमान में कोच्चि में तैनात थे. आतंकियों ने विनय नरवाल की छाती, गले और बाजू के पास गोलियां मारी थी, जिस कारण उनकी मौके पर मौत हो गई थी.
आतंकी हमले के बाद हिमानी का वीडियो सामने आया था
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. आज यानि बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. आतंकी हमले के बाद सबसे पहले हिमानी का ही वीडियो सामने आया था. जिसमें वो कहती दिख रही हैं कि मैं भेलपूरी खा रही थी तभी एक बंदूकधारी आया. उसने मेरे पति का नाम पूछा और फिर गोली मार दी.
आतंकी हमले के बाद बैसरन घाटी में हाहाकर मचा. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आए. घाटी में आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
ये भी पढ़ें: