
KL Rahul avenges from LSG owner Sanjiv Goenka केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर पिछले सीजन संजीव गोयनका द्वारा कथित तौर पर उनकी बेइज्जती का बदला लिया. मैच के बाद संजीव गो…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए LSG को हराया.
- मैच के बाद संजीव गोयनका से हाथ मिलाया लेकिन बात नहीं की.
- राहुल ने नाबाद 57 रन बनाकर दिल्ली को 8 विकेट से जीत दिलाई.
नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहते केएल राहुल के साथ टीम मालिक संजीव गोयनका बर्ताव पूरी दुनिया ने देखा था. मैच के बाद का वीडियो जिसमें इस क्लास प्लेयर को सरेआम टीम की हार पर डांट लगाई गई थी. इस बेइज्जती का बदला केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में लिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए लखनऊ की उन्होने ना सिर्फ हार पक्की की बल्कि उसके प्लेऑफ के दरवाजे भी लगभग बंद कर दिए. मैच के बाद संजीव से केएल ने हाथ तो मिलाया लेकिन फिर एक सेकेंड भी नहीं रुके.
भारतीय प्रीमियर लीग के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच से पहले केएल राहुल और संजीव गोयनका पर सबकी नजरें थीं. दोनों पिछले सीजन में गलत वजह से सुर्खियों में थे. केएल राहुल ने अपनी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए ना सिर्फ नाबाद 57 रन बनाए बल्कि एक ऐसी पारी खेली जिसने लखनऊ को काफी चोट पहुंचाई. 160 रन का पीछा कर रही दिल्ली को 17.5 ओवर में 8 विकेट से जीत दिलाई और फिर पुराने टीम मालिक के रोकने पर भी बात करने नहीं रुके.
KL Rahul walking away from Goenka 😭😭😭😭
Absolute Cinema ❤️🥵🥵#LSGvsDC #KLRahulpic.twitter.com/28QpmZnBJR
— Pan India Review (@PanIndiaReview) April 22, 2025