
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2025 के लिए इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने 21 अप्रैल 2025 से JEE Advanced 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है.
छात्र जिन्होंने JEE Main 2025 में सफलता हासिल की है, अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम डेट 2 मई 2025 निर्धारित की गई है, जबकि शुल्क का भुगतान 5 मई 2025 तक किया जा सकेगा.
यह भी पढे़ं: अब CBSE के साथ उड़ान भरेंगे दिल्ली के स्पेशल स्कूल्स, 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा जल्द
जेईई मेन में इतने सफल
इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा में 2,50,236 छात्र सफल हुए हैं, जो बीते छह वर्षों में सबसे कम संख्या है. इससे यह स्पष्ट है कि चयन प्रक्रिया अब और ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मक हो गई है. योग्य छात्रों को JEE Advanced की कठिन परीक्षा में सफलता के लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी.
रजिस्ट्रेशन शुल्क की जानकारी
जेईई एडवांस 2025 के लिए एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को 1600 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि अन्य वर्ग के छात्रों को 3200 रुपये का भुगतान करना होगा.
परीक्षा का आयोजन
JEE Advanced 2025 की परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दूसरी पाली 2:30 से 5:30 बजे तक होगी.
यह भी पढे़ं: UPSC क्लियर करने के कितने दिन बाद कैंडिडेट्स को मिलती है सैलरी, कितनी होती है पहली तनख्वाह?
पात्रता मानदंड
इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने JEE Main 2025 के BE/B.Tech पेपर में रैंक प्राप्त की हो. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 1995 के बाद होना चाहिए. साथ ही, उन्होंने 2024 या 2025 में कक्षा 12वीं PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) विषयों के साथ पास की हो.
ये हैं जरूरी बातें
उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में केवल दो बार JEE Advanced में बैठ सकते हैं. JoSAA 2024 के माध्यम से किसी भी IIT में एडमिशन प्राप्त छात्रों को दोबारा JEE Advanced में बैठने की अनुमति नहीं होगी, भले ही उनका एडमिशन रद्द हो गया हो.
यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, ये हैं टॉपर्स के नाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI