
जिला अस्पताल अल्मोड़ा के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नमन लोहनी ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 10 से 15 मरीज फंगल इन्फेक्शन के आते हैं. अगर किसी को फंगल इंफेक्शन हो जाता है, तो वह तुरंत स्किन के डॉक्टर को दिखाएं नह…और पढ़ें

फंगल इन्फेक्शन की फोटो.
शरीर के इन पार्ट पर होता है ज्यादा इंफेक्शन
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नमन लोहनी ने बताया कि फंगल इन्फेक्शन उन जगहों पर होता है जहां पर नमी रह जाती है. जंग, कांख और प्राइवेट पार्ट के नीचे यह फंगल इन्फेक्शन ज्यादा देखने को मिलता है. इसमें धीरे-धीरे रिंग जैसी बनने लग जाती है फिर दाग बनने लगता है और खुजली होने लगती है. खासतौर से यह खुजली रात के वक्त ज्यादा होती है. अगर किसी को फंगल इंफेक्शन हो रहा है तो वह एक दूसरे में भी फैल सकता है.
क्यों होते हैं फंगल इंफेक्शन
चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नमन लोन ने बताया कि आपके शरीर में नमी रहती है, तो फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है. फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए आपको अपने शरीर को ड्राई रखने की जरूरत है. कई बार लोगों को लगता है कि यह इन्फेक्शन उनके अंदर भी जा सकता है, लेकिन फंगल इन्फेक्शन स्किन के बाहर ही रहती है.
क्या है सही इलाज
डॉ नमन लोहनी ने बताया कि अगर किसी को फंगल इंफेक्शन हो जाता है, तो उन्हें खुद से ही इलाज करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई लोग मेडिकल स्टोर से जाकर दवाइयां खाने के साथ लगा भी लेते हैं, जिससे वह ठीक होने के बदले बढ़ भी जाता है. अगर आप डॉक्टर की सलाह लेते हैं, तो यह फंगल इन्फेक्शन एक से दो महीने में ठीक हो जाता है. इसके अलावा दवाइयां क्रीम लगाने के साथ आपको अपनी स्किन भी ड्राई रखनी होती है. अगर किसी को फंगल इंफेक्शन हो भी जाता है, तो उन्हें अपना टॉवल, साबुन इन सभी चीजों को अलग रखना होता है.