
हाल ही में हमारे recent interview में हमारी बात Roadies XX की contestant Shubhangi Jaiswal से हुई. इस दौरान उन्होंने बताया की इस बार के Roadies XX के season में पहले ही audience को पता है कि कौन बाहर जायेगा और कौन नहीं? इस बात से मैं खुद भी हैरान हूं और इन सभी चीजों की वजह से contestants को भी बहुत loss हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने दोस्तों से पूछती हूं “आज का episode देखा” तो उनका जवाब होता है “सब reels पर ही आ जाता है, तो episode देखने की जरूरत ही नहीं. “Shubhangi ने कहा की Elvish Yadav की team strong है और इस बार के season में chances भी हैं की final में Elvish और Prince की teams आमने – सामने होंगी.