
महेश भट्ट और पूजा भट्ट के विवादित फोटोशूट पर राहुल भट्ट ने कहा कि उन्होंने बचपन से विवादों का सामना किया है और अब उन्हें आदत हो गई है. पूजा भट्ट ने भी इस शूट पर पछतावा नहीं जताया.
- महेश और पूजा भट्ट के फोटोशूट पर राहुल भट्ट ने प्रतिक्रिया दी.
- राहुल ने कहा, बचपन से विवादों का सामना किया है.
- पूजा भट्ट ने फोटोशूट पर पछतावा नहीं जताया.
90s में एक पिता और बेटी की जोड़ी का फोटोशूट काफी विवादों में रहा था. जहां बेटी को बाप से लिप किस करते देख लोगों ने विरोध किया था. ये कोई और नहीं बल्कि फिल्ममेकर महेश भट्ट और उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट थीं. जिन्होंने एक मैगजीन के कवर के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया था. मगर वह शूट पॉपुलैरिटी की वजह से नहीं विवादों की वजह से चर्चा में रहा था. अब सालों के बाद आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने इसपर रिएक्ट किया है.
हाल में ही एक इंटरव्यू में राहुल भट्ट से उनकी बहन पूजा और पिता महेश भट्टे के फोटोशूट पर सवाल किया गया. तो उन्होंने इस पर जवाब देते हुए बताया कि तब वह 13-14 साल के थे. इस शूट के बाद उनकी फैमिली ने काफी आलोचनाओं का सामना किया था. राहुल भट्ट ने कहा:
मैं तब 13-14 साल का रहा होंगा. हमारे में क्या है. फिल्म परिवारों के बच्चे या तो बहुत F****up रहते हैं या बहुत मजबूत रहते हैं. कुछ चीजों में तो मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता. हमने बचपन से बहुत सारे विवाद देखे हैं. कभी धमकी तो कभी आईटी रेड, ये वो, मारा-मारी… ये सब बचपन से देखा है. हमको फर्क नहीं पड़ता है. गुड वे में बोलूं तो मुझे अब आदत हो गई है. बस आप इंसानियत को मत खो. मैं बिटर नहीं बैटर हुआ हूं. ये फोटो वोटो तो हमने बचपन में देख लिया था.
पूजा भट्ट ने क्या कहा था
कुछ दिन पहले सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने भी इस विवादित फोटोशूट पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस शूट का कोई पछतावा नहीं है. कई बार कुछ चीजों की अलग अलग तरह से व्याख्या की जा सकती है. कभी गलत तरीके से भी प्रजेंट किया जाता है. उन्होंने कहा कि पिता की नजरों में आप कितने ही बड़े क्यों न हो जाओ बच्चे ही रहते हो. पूजा भट्ट ने उस फोटोशूट में मासूमियत का बचाव किया था.
महेश भट्ट की फैमिली
महेश भट्ट ने पहली शादी साल 1970 में किरण भट्ट से की. दोनों का रोमांस आशिकी के दौरान शुरू हुआ था. कपल के एक बेटी हुई पूजा भट्ट और एक बेटा हुआ राहुल भट्ट. फिर 70 के दशक में आते आते भट्ट साहब का नाम परवीन बॉबी से जुड़ा. मगर 1986 में सोनी राजदान संग शादी की. इस शादी से भी उन्हें दो बेटिया हुईं आलिया भ ट्ट और शाहीन भट्ट.