
PSL 2025 karachi kings vs peshawar zalmi: पाकिस्तान की टीचर क्रिकेट मैच देखते हुए बच्चों की कॉपी चेक कर रही हैं. पीएसएल मैच के दौरान कराची किंग्स ने पेशावर जाल्मी को 2 विकेट से हराया. कुछ दिन पहले दर्शक को स्टे…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- पाकिस्तान की टीचर मैच देखते हुए कॉपी चेक करती पकड़ी गईं.
- कराची किंग्स ने पेशावर जाल्मी को 2 विकेट से हराया.
- इससे पहले स्टेडियम में दर्शक IPL मैच देखते पाए गए थे.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की हालत कैसी है ये किसी से छुपा नहीं. भारत को देखकर चिढ़ने वाले इस देश का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी जिनके हाथों में है वो इससे खिलवाड़ में लगी हैं. किसी भी देश का भविष्य उसके बच्चे होते हैं जो बेहतर शिक्षा से आगे चलकर बदलाव लाते हैं. बच्चों को बेहतर इंसान बनाने और उसे उच्च स्तर की शिक्षा देने का भार शिक्षक पर होता है. पाकिस्तान की टीचर तो क्रिकेट मैच देखते हुए बच्चों की कॉपी चेक कर रही हैं.
बीसीसीआई के इंडियन प्रीमियर लीग की देखा देखी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक टी20 लीग शुरु की थी. इसको लेकर खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर टीवी चैनल पर बैठ कर मजाक बनाते नजर आ जाते हैं. आईपीएल के साथ ही इस वक्त पीएसएल भी खेला जा रहा है. यहां एक मैच के दौरान पाकिस्तान की स्कूल टीचर को बच्चों की कॉपी को टी20 मैच देखते हुए चेक करते पाया गया. जब कैमरे पर वो नजर आई और उनके पास बैठे बच्चे ने ये बताया तो झट से कॉपी बंद कर दी.