
- कॉपी लिंक

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 22 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी है। सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़कर 10 अंक गिरकर 79,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 24,200 के स्तर पर है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी है। जोमैटो, कोटक और HDFC बैंक के शेयर में 4% तक की तेजी है। इंडसइंड बैंक का शेयर 3.50% गिरा है। इंफोसिस, पावर ग्रिड और एयरटेल में 1% तक की गिरावट है।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में FMCG, मेटल, सरकारी बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1% की तेजी है।
अमेरिकी बाजार में गिरावट, एशियाई में मिलाजुला कारोबार
- 21 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 972 अंक (2.48%), नैस्डेक कंपोजिट 416 अंक (2.55%) और S&P 500 इंडेक्स 125 अंक (2.36%) गिरकर बंद हुए।
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 24अंक (0.071%) नीचे 34,255 पर है। कोरिया के कोस्पी में 4 अंक (0.18%) की तेजी है, ये 2,493 पर कारोबार कर रहा है।
- चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.32% की तेजी है, ये 3,302 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.37% की गिरावट है, ये 21,316 पर कारोबार कर रहा है।
- 21 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1,970.17 करोड़ और भारतीय यानी घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 246.59 करोड़ रुपए के नेट शेयर खरीदे।
कल बाजार में रही थी 855 अंक की तेजी
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार 21 अप्रैल को सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा चढ़कर 79,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 300 अंक की तेजी है, ये 24,150 के स्तर पर है।
बैंक निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। ये 1000 अंक चढ़कर 55,000 के पार पहुंच गया है। बैंकिंग के अलावा आज IT और मेटल शेयर्स में भी बढ़त है। इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा में 4% से ज्यादा की तेजी है।
