
Trending Video: स्कूल का फंक्शन चल रहा था, मंच सजा था, म्यूजिक बज रहा था और बच्चों का डांस परफॉर्मेंस शुरू हो चुका था. सब कुछ नॉर्मल था, जब तक कि भीड़ की निगाहें उस छोटे से बच्चे पर नहीं टिक गईं, जो बाकी साथियों के बीच जैसे एक अलग ही चमक के साथ थिरक रहा था.
उम्र महज 7 या 8 साल, लेकिन परफॉर्मेंस में ऐसा कॉन्फिडेंस, ऐसा जोश और ऐसी बारीकी कि देखने वाला ठहर जाए. उस छोटे से स्टेज पर, वो बच्चा जैसे अपने डांस से तूफान ले आया हो. हर बीट पर उसकी चाल, हर मूव में परिपक्वता और चेहरे पर वो एक्सप्रेशन, जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल था कि ये महज एक स्कूली फंक्शन है.
7 साल के बच्चे ने स्टेज पर अपने डांस से मचाया तहलका
स्कूल के फंक्शन में आमतौर पर बच्चों की मासूमियत भरी परफॉर्मेंस होती है. लेकिन इस बार जो हुआ उसने सबका नजरिया बदल डाला. 7-10 साल के बच्चों के ग्रुप डांस के बीच एक ऐसा छोटा बच्चा उभरा, जिसने अपनी फुर्ती, एक्सप्रेशन और एनर्जी से सबका दिल जीत लिया. उसकी उम्र भले ही कम हो, लेकिन उसकी परफॉर्मेंस में वो दम था जो बड़े बड़ों को पानी पिला दे. जैसे ही परफॉर्मेंस शुरू हुई, बच्चों का ग्रुप स्टेज पर थिरकने लगा. लेकिन चंद सेकेंड्स में ही सबकी नजर एक छोटे से बच्चे पर टिक गई, जो ना सिर्फ गानों के बीट्स पकड़ रहा था, बल्कि अपनी फुर्ती और कॉन्फिडेंस से स्टेज पर आग लगा रहा था. हथेली पर एक्सप्रेशन, पैरों में बिजली, और चेहरे पर नटखट अंदाज, बच्चा जैसे पूरे स्टेज का स्टार बन गया.
कैमरा म्यूजिक सब का कंट्रोल केवल बच्चे की बीट पर!
उसके स्टेप्स में न तो हिचक थी, न डर, और न ही किसी तरह की झिझक. मानो स्टेज उसका हो और लाइट्स, कैमरा, म्यूजिक सब उसी के इशारे पर चल रहे हों. स्कूल के छोटे से कार्यक्रम में ऐसा धमाका होगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. जिस वक्त बच्चों का ग्रुप परफॉर्म कर रहा था, उस छोटे से बच्चे ने ना सिर्फ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि ऐसा डांस किया कि हर किसी की नजर उसी पर टिक गई.
यह भी पढ़ें: ये सिस्टम की लाश है…मरे हुए बेटे को कंधे पर उठाकर ले गया पिता, बेबस बाप की चीखें सुन कांप जाएगी आत्मा; देखें वीडियो
यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
वीडियो को __.keerthanaaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…कोई मुझे रोक कर दिखाए. एक और यूजर ने लिखा…बॉलीवुड वालों देख लो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…एनर्जी कमाल की है, मजा आ गया.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में धूप का चश्मा…Delhi Metro में एक और कलेश, अंकल से भिड़ गई पापा की परी! वीडियो वायरल