
Pm modi in Saudi arabia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सऊदी अरब दौरा सुर्खियों में है, लेकिन उनकी यात्रा की शुरुआत एक कमाल के पल से हुई. जैसे ही पीएम मोदी का विमान सऊदी अरब की सीमा में प्रवेश करता है, अचानक आसमान में तेजी से फाइटर प्लेनों की गूंज सुनाई देने लगी. यूजर्स और सोशल मीडिया पर यह दृश्य सामने आते ही कंफ्यूजन फैल गई. क्या यह किसी तरह की सुरक्षा घटना थी? क्या प्रधानमंत्री मोदी को इसका पता था? इन सवालों ने सभी को जरा चौंका दिया था. वीडियो में दिख रहे फाइटर प्लेनों को देखकर कुछ देर के लिए एक अलग माहौल बन गया. हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि क्या पीएम मोदी की यात्रा पर कोई संकट आया? आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा.
पीएम मोदी के विमान को एस्कॉर्ट करने पहुंचे सऊदी के फाइटर जेट
घबराइए नहीं, सच्चाई कुछ और ही है. यह एक खास सऊदी स्वागत तरीका था, जो दुनिया भर के नेताओं को सम्मानित करने के लिए किया जाता है. सऊदी अरब में यह परंपरा है कि जब भी कोई प्रमुख नेता देश में पहुंचता है, तो उनका स्वागत इस तरीके से किया जाता है. उसके विमान को फाइटर प्लेनों से एस्कॉर्ट किया जाता है. आसमान में उड़ना, राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के सम्मान में एक सम्मानजनक इशारा होता है, जिसे सऊदी स्टाइल में वेलकम कहा जाता है. इस पर गहरी घबराहट के बजाय, यह एक शानदार सम्मान और आस्था का प्रतीक था, जिसे दुनिया भर में देखा गया.
#WATCH | In a special gesture, fighter planes from Saudi Arabia escort Prime Minister Narendra Modi’s plane as it entered Saudi airspace to Jeddah. pic.twitter.com/Vhzxd6ir5p
— ANI (@ANI) April 22, 2025
22 अप्रैल से सऊदी अरब के दौरे पर हैं पीएम मोदी
वीडियो में फाइटर प्लेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को एस्कॉर्ट कर रहे हैं. यह एक राजनयिक परंपरा है जो उच्च-स्तरीय नेताओं के स्वागत और उनकी सुरक्षा के लिए की जाती है. मोदी 22 अप्रैल 2025 को सऊदी अरब की राजकीय यात्रा पर हैं, जहां क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनका स्वागत किया. यह एस्कॉर्ट उस समारोह का हिस्सा है, जो दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों को दिखा रहा है. अब वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है. यूजर्स भी वीडियो पर भर भरकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…एक अच्छा दोस्त इस तरीके से ही स्वागत करता है, मजा आ गया. एक और यूजर ने लिखा…विमान के ग्लास पर धूल जमा है, कृपया साफ कर लीजिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…एक पल के लिए ये काफी डरावना दिख रहा था.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो