
Sanjay Dutt Sister: संजय दत्त की बायोपिक संजू में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म खूब पसंद की गई है. क्रिटिकली और कमर्शियली संजू हिट साबित हुई थी. संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने संजू को लेकर निराशा जाहिर की है. उन्होंने बताया है कि उनके भाई की जितनी दिक्कतें थी वो फिल्म में अच्छे से नहीं दिखाई गई थी. साथ ही उन्होंने कहा कि संजय के अपने पेरेंट्स के साथ बॉन्ड कम दिखाया गया है.
प्रिया दत्त ने विक्की लालवानी से खास बातचीत में भाई की फिल्म संजू के बारे में बात की. उन्हें लगा कि फिल्म वास्तव में एक बायोपिक का सार नहीं पकड़ पाई है, खासकर इसलिए क्योंकि यह एक अकेले दोस्त पर फोकस किया गया था. उन्होंने यह कहा कि फिल्म में परिवार के रोल और उनके माता-पिता के प्रभाव को अधिक गहराई से क्यों नहीं दिखाया गया.
प्रिया ने कही ये बात
प्रिया ने कहा- ‘मुझे लगता है कि फिल्म ने मेरे माता और पिता के साथ न्याय नहीं किया गया. बहुत कुछ था जिसके बारे में बताया ही नहीं गया था. यहां तक कि पापा-बेटे के रिश्ते को भी और गहराई से दिखाया जा सकता था. मेरा मानना है कि और भी बहुत कुछ दिखाया जा सकता था.’
प्रिया दत्त ने बताया कि उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी से बात करने के बारे में सोचा था, लेकिन आखिरकार उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने बताया कि संजू में सिर्फ उनके भाई की कहानी पर फोकस किया गया है और उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को छोड़ दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जब वो संजय को फोन करने के लिए सोच रही थीं, तो उन्हें लगा कि फिल्म निर्माताओं के दिमाग में एक अलग ही विजन है. उनके मुताबिक, फिल्म का मुख्य फोकस संजय पर था, जिसे वह समझती हैं, लेकिन यह कुछ हद तक इसे बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया था.
बता दें संजू 2018 में आई थी. फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त के किरदार में नजर आए थे. रणबीर के साथ विक्की कौशल, दीया मिर्जा, परेश रावल अहम किरदार निभाते नजर आए थे.