
नई दिल्ली: सलमान खान सोशल मीडिया पर खास मौकों पर ही एक्टिव नजर आते हैं. उन्होंने अब एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे शहतूत के पेड़ में चढ़कर उन्हें तोड़ रहे हैं. वीडियो देखकर तमाम लोगों को अपने बचपन के दिन याद आ गए, जब वे पेड़ में चढ़कर फल तोड़ा करते थे. वीडियो में आप उन्हें पेड़ में चढ़कर टहनियां हिलाते हुए देख सकते हैं, ताकि नीचे खड़े उनके साथी पके शहतूतों को एक चादर में इकट्ठा कर सकें.