
IPL 2025, Match Fixing, Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर मैच फिक्सिंग का जिन्न सामने आया है. करीब 9 साल पहले मैच फिक्सिंग के आरोप में दो साल का बैन झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. राजस्थान रॉयल्स पर यह आरोप राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की तदर्थ समिति के संयोजक जयदीप बिहानी ने लगाए हैं.
बिहानी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि राजस्थान रॉयल्स की लखनऊ के खिलाफ जयपुर की हार हज्म होने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे कोई टीम हार सकती है. बिहानी ने यह भी कहा कि आरसीए की एड हॉक कमेटी का आईपीएल मैचों पर नियंत्रण क्यों नहीं है.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बिल्कुल जीता हुआ मैच गंवा दिया था. टीम जयपुर में दो रन से हारी थी. बिहानी ने इस हार पर ही सवाल उठाए हैं. बिहानी के ये सवाल मैच फिक्सिंग की तरफ इशारा हैं. इस इंटरव्यू में बिहानी ने याद दिलाया कि 2013 में राजस्थान के खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में फंसे थे.
उन्होंने यह भी कहा कि इस फ्रेंचाइजी के मालिक राजकुंद्रा सट्टेबाजी के आरोप में पकड़े गए थे. इस टीम का इतिहास विवादित रहा है. बता दें कि 2016 और 2017 में राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग की वजह से बैन लगा था. बिहानी ने कहा कि इन्हीं सब वजह से राज्य संघ को दूर रखा गया है. बता दें कि 2016 और 2017 में राजस्थान के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स पर भी बैन लगा था.
लखनऊ के खिलाफ ऐसे हारी थी राजस्थान रॉयल्स
जयपुर में लखनऊ के खिलाफ राजस्थान की टीम 2 रन से हारी थी. 181 के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. यहां पर 18 गेंद में 25 रन चाहिए थे. फिर अंत में छह गेंद में 9 और चार गेंद में 6 रन बनाने थे, लेकिन टीम 2 रन से हार गई थी.