
PMO Communication Officer Salary: अगर आप सरकारी क्षेत्र में शानदार सैलरी वाली नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में कम्युनिकेशन ऑफिसर की पोस्ट किसी सपने से कम नहीं है. इस पद पर न केवल देश के सबसे टॉप लेवल पर काम करने का मौका मिलता है, बल्कि यहां मिलने वाली सैलरी भी किसी प्राइवेट मल्टीनेशनल कंपनी से कम नहीं होती. आइए जानते हैं इस पद की जिम्मेदारियों के साथ-साथ सैलरी…
क्या होता है कम्युनिकेशन ऑफिसर का काम?
प्रधानमंत्री कार्यालय में कम्युनिकेशन ऑफिसर की जिम्मेदारी बेहद अहम होती है. इस पद पर नियुक्त अधिकारी का काम होता है सरकार की योजनाओं, फैसलों और नीतियों की सही और प्रभावी जानकारी जनता तक पहुंचाना. यह काम विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे प्रेस रिलीज, सोशल मीडिया, न्यूज बुलेटिन और पब्लिक कैम्पेन के जरिए किया जाता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री के भाषण, इंटरव्यू और प्रेस कांफ्रेंस की तैयारी में भी इनकी बड़ी भूमिका होती है.
यह भी पढ़ें: कलेक्टर बनने के बाद सबसे पहला काम क्या करना चाहिए? डॉ. विकास दिव्यकीर्ति बताया कैसे बदलेंगे हालात
कितनी मिलती है सैलरी?
प्रधानमंत्री कार्यालय में एक कम्युनिकेशन ऑफिसर की बेसिक सैलरी 91 हजार 400 रुपये होती है. कम्युनिकेशन ऑफिसर को लेवल 12 के अनुसार वेतन दिया जाता है. इसके अलावा अनुभव और जिम्मेदारियों के अनुसार और भी ज्यादा हो सकती है. साथ ही हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रैवल अलाउंस (TA), मेडिकल सुविधा, सरकारी आवास और अन्य विशेष भत्ते भी शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें: कितनी सैलरी पाते हैं पीएम मोदी के अंडर सेक्रेटरी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश!
कैसे होती है भर्ती?
PMO में कम्युनिकेशन ऑफिसर की भर्ती आमतौर पर डेपुटेशन बेसिस या प्रतिष्ठित संस्थानों से चयन के माध्यम से होती है. कई बार UPSC या अन्य केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से भी विशेषज्ञ अधिकारियों को चुना जाता है. इस पद के लिए मास कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशन, पॉलिटिकल साइंस या पत्रकारिता में उच्च डिग्री होना जरूरी माना जाता है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड टॉपर अनुष्का ने जेईई मेन में भी मारी बाजी, शिक्षा मंत्री ने खुद फोन करके कही यह बात
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI