
शख्स ने वॉशिंग मशीन में डाल दिया बड़ा सा पत्थर
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही पत्थर डाला गया, वॉशिंग मशीन पूरी तरह से झटके खाती हुई टूटने लगी. कुछ ही सेकेंड में उसकी बॉडी अलग हो गई और रोलर बेतहाशा घूमते हुए हॉल में इधर उधर टकराने लगा. अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऐसा किसी एंटरटेनमेंट शो या किसी फिल्म के सीन में हो सकता है, तो भई, यह असल जिंदगी का मजेदार पल था. वाशिंग मशीन का जो हाल हुआ, उसे देख कर तो यही लगा कि जैसे उसने अपनी आत्मा छोड़ी और अब वो मशीन नहीं रही.
इंडियन हैकर ने किया कारनामा
यह वीडियो देश के मशहूर कंटेंट क्रिएटर इंडियन हैकर ने शूट किया है, जो हर बार कुछ अलग और हैरान कर देने वाली हरकतों को शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं. वॉशिंग मशीन का हाल देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि ऐसी गलती आपको घर पर तो कतई नहीं करनी है, वरना परिणाम कुछ भी हो सकते हैं. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: 50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी इंटर्नशिप के लिए दर दर भटक रही DU की ये स्टूडेंट
यूजर्स दे रहे तरह तरह के रिएक्शन
वीडियो को xyz_z0ne नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…किसी गरीब परिवार का ये मशीन सपना हो सकती है. एक और यूजर ने लिखा…भाई तेरे घर में तेरे पापा बेल्ट नहीं पहनते क्या? तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मैं तीन साल से इसे लेने की सिर्फ सोच रहा हूं. लेकिन भाई तूने को 3 सेकंड में मेरे सपने पर पानी फेर दिया.
यह भी पढ़ें: कानपुर में चोर की चप्पल तोड़ कुटाई! मोबाइल चोरी कर रहे शख्स का लड़की ने बनाया भूत, देखें वीडियो