
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम की बैसरन वैली में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर से हर किसी का खून खौल रहा है. हर कोई आतंकियों को सबक सिखाने की मांग कर रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स भी किसी से पीछे नहीं हैं. उन्होंने तो इस घटना के पीछे सीधे तौर पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम लिया और कहा कि अब पाकिस्तान की अच्छे से लगने वाली है. आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स ने आतंकियों को कैसे कोसा और क्या-क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर में कैसे हुआ हमला?
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ. यह जगह अनंतनाग जिले के अंतर्गत आती है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पर्यटकों से पहले उनके नाम पूछे, फिर उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस हमले में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले 28 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. इनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स का खौला खून
पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी ज्यादा नाराज हैं. वे इस घटना को लेकर लगातार अपना गुस्सा जता रहे हैं. समीर नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब पाकिस्तान की अच्छे से लगने वाली है. वहीं, श्रीराम मानस नाम के यूजर ने अपने जानने वालों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि उनके रिश्तेदार भी पहलगाम गए हुए हैं. वहीं, अश्विनी नाम के यूजर ने लिखा कि पर्यटकों के लिए जम्मू-कश्मीर अब भी सुरक्षित नहीं है. यह जगह बेहद खतरनाक है. ऐसे में वहां जाने से बचना चाहिए.
यूजर्स ने की टूरिस्ट्स को गन देने की मांग
चंगेज नाम के एक यूजर तो इस घटना को लेकर काफी ज्यादा नाराज दिखे. उन्होंने लिखा कि इस इलाके में जाने वाले पर्यटकों को गन ले जाने की इजाजत देनी चाहिए, जिससे वे आतंकियों को मार सकें. वहीं, अजय नाम के यूजर का कहना है कि पहलगाम में मारे गए लोगों का गुनाह सिर्फ इतना था कि वे हिंदू थे. वहीं, सोनम विजयवर्गीय ने लिखा कि यह उस सरकार की नाकामी है, जो जम्मू-कश्मीर में टूरिज्म को बढ़ावा दे रही थी. एक अन्य यूजर ने तो इसे अतिथि देवो भव इस्लामिक एडिशन करार दे दिया.
यह भी पढ़ें: पहलगाम में फंसे अपनों का जानना है हाल, ये हेल्पलाइन नंबर आएंगे आपके काम