
CAB wants to ban Harsha Bhogle and Simon Doull: बंगाल क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैचों से कमेंटेटर हर्षा भोगले और साइमन डोल को बैन कर दे. संघ ने बीसीसीआई को इस बारे में चिट्ठी लिखी है. बंगाल क्रिकेट संघ ने यह मांग इसलिए की क्योंकि दोनों कमेंटेटरों ने केकेआर को होम एडवांटेज नहीं मिलने के लिए ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर को दोषी बताया था और सुजन मुखर्जी की कड़ी आलोचना की थी.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुजन मुखर्जी को सीएबी की तरफ से फुल सपोर्ट है. सीएबी का मानना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने बीसीसीआई के नियमों का पालन किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मुखर्जी को सीएबी का समर्थन प्राप्त है, जिन्हें लगता है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वे केवल बीसीसीआई की नियम पुस्तिका में दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे थे.
हर्षा भोगले ने क्या कहा था
साइमन डल और हर्षा भोगले ने कहा था कि ईडन गार्डन्स में क्यूरेटर होम टीम को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं और केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को नया घरेलू मैदान ढ़ूंढ लेना चाहिए.
एक और मैच हारी कोलकाता
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया. ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने दो-दो विकेट लेकर केकेआर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रनों पर रोक दिया. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के 90, बी साई सुदर्शन के 52 और जोस बटलर के 41 रनों की मदद से 198 रन बनाए थे. इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी रही.