
Pahalgam Terror Attack: अनुपम खेर ने पहलगाम हिंसा के बाद अपना दुख और गुस्सा जाहिर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की अपील की है. उन्होंने कश्मीर …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अनुपम खेर ने पहलगाम हमले पर दुख जताया.
- अनुपम खेर ने सरकार से आतंकियों पर कठोर कार्रवाई की अपील की.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की हत्या की खबर सामने आ रही है. इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. आतंकवादियों की कायराना हरकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे आतंकी घटना पर अपना दुख जता रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अनुपम खेर ने आतंकी घटना पर दुख जताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. वे रोते हुए अपनी बात कह रहे हैं.
अनुपम खेर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे बहुत दुखी लग रहे हैं. आप उन्हें वीडियो में कहते सुन सकते हैं, ‘आज पहलगाम में लोगों का नरसंहार हुआ, 27 लोगों को मार दिया गया है चुन-चुन के. मन में दुख तो है ही, लेकिन गुस्से की कोई इंतहा नहीं. मैंने जिंदगी में यह सब बहुत देखा है. कश्मीर में कश्मीरी लोगों के साथ ऐसा होते हुए देखा है. द कश्मीर फाइल्स उसकी हल्की सी कहानी थी, जिसे बहुत सारे लोगों ने प्रोपेगैंडा बोला था. ‘

(फोटो साभार:X)
अनुपम खेर आगे कहते हैं, ‘देश के अलग-अलग इलाकों से लोग कश्मीर में छुट्टियां बिताने आए. अपने बच्चों के साथ, परिवारवालों के साथ. उन्हें चुनकर, उनका धर्म तय करके मार दिया. कभी-कभी जो आप महसूस करते हैं, उसे बयां करने में शब्द नपुंसक हो जाते हैं. मैं उस महिला को नहीं भूल सकता जो पति के शव के साथ थी. मैं उन पल्लवी जी का इंटरव्यू सुन रहा था, जो कह रही थीं कि मेरे पति को मारा तो मैंने कहा कि मुझे भी मार दो, बेटे ने कहा- मुझे भी मार दो, लेकिन उन्होंने नहीं किया. शायद वह पैगाम पहुंचाना चाहते थे.’
अनुपम खेर फिर सरकार से अनुरोध करते हुए कहते हैं, ‘हाथ जोड़कर दरख्वास्त है. इस बार ऐसा सबक सिखाया जाए आतंकवादियों को, अगले सात जन्मों तक ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करें. गलत है यह.’ दिग्गज एक्टर ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा, ‘गलत, गलत, गलत! पहलगाम हत्याकांड! शब्द आज नपुंसक हैं.’