

1/9:
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया था।
/ Image: ANI

2/9: लखनऊ सुपर जायंट्स को ऐसी आशा थी कि पंत को टीम का कप्तान बनाने से टीम को बड़ा फायदा होगा पर अभी तक पंत की वजह से टीम को किसी कुछ बड़ा फायदा हुआ नहीं है। / Image: Instagram

3/9:
हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है। जिसमें ऋषभ पंत का नाम A कैटेगरी में रखा गया है।
/ Image: X

4/9: ऋषभ पंत का नाम A कैटेगरी में होने के चलते सालाना उन्हें बीसीसीआई की ओर से 5 करोड़ रूपए मिलेंगे। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए पंत को 5 करोड़ और आईपीएल की ओर से 27 करोड़। / Image: Instagram

5/9: इस लिहाज से पंत की सालाना आय बीसीसीआई और आईपीएल की ओर से 32 करोड़ मिलने वाली है। / Image: Instagram

6/9: वहीं बात करें विराट कोहली की तो कोहली को BCCI ने A+ कैटेगरी में रखा है जिसकी चलते उन्हें सालाना 7 करोड़ रूपए दिए जाएंगे और आईपीएल में आरसीबी ने उन्हें 21 करोड़ में रिटेन किया है। / Image: Instagram

7/9: आईपीएल और बीसीसीआई की आय मिलाकर कोहली को साल भर में 28 करोड़ रूपए मिलेंगे। / Image: RCB

8/9: अब बात करें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की तो उन्हें भी BCCI ने A+ कैटेगरी में रखा है जिसकी चलते उनकी सालाना 7 करोड़ रूपए होने वाली है। / Image: Instagram

9/9: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16.30 करोड़ में रिटेन किया है। आईपीएल और BCCI की सैलरी मिलाकर रोहित शर्मा को साल भर में 23.3 करोड़ मिलेंगे। / Image: Instagram