

1/7: खान ब्रदर्स यानी सरफराज खान और मुशीर खान। इन दोनों भाईयों के खेल को देखकर सभी भारतीय फैंस के मन से बस एक ही बात निकलती है बड़े मिया-बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह… / Image: Instagram

2/7: अब बात करते हैं कि 24 घंटे के अंदर ही इन दोनों भाईयों के साथ ऐसा क्या हो गया कि दोनों को एक साथ बड़ी सौगात मिल गई। / Image: Instagram

3/7: पहली खुशखबरी आई छोटे मियां के पास यानी मुशीर खान के पास। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले के बाद से विराट कोहली ने मुशीर को अपना बल्ला गिफ्ट किया। / Image: Instagram

4/7: मुशीर ने इस पल की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसपर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने 30 लाख में खरीदा था। / Image: Instagram

5/7: अब बात करते हैं बड़े मियां की। आज बीसीसीआई ने पुरुष टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया। जिसमें सरफराज खान का नाम भी शामिल है। / Image: Instagram

6/7: सरफराज खान को BCCI ने सी कैटेगरी में रखा है जिसमें खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रूपए मिलेंगे। ये पहला मौका है जब सरफराज को सेंट्रल कॉन्टैक्ट में जगह मिली है। / Image: Instagram

7/7: इस तरह 24 घंटे के अंदर ही दोनों भाईयों को बड़ी खुशखबरी मिली। जिससे इन खान ब्रदर्स का दिन बन गया। / Image: Instagram