

अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2025 में 21 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।केकेआर इस वक्त सात मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। वहीं गुजरात की टीम सात मैचों में 10 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है।
आईपीएल 2025 में कोलकाता ने अपना पिछला मुकाबला 15 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था। डिफेंडिंग चैंपियंस KKR उस मैच में 111 रन का टारगेट हासिल नहीं कर पाई थी और उन्हें 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में गुजरात के खिलाफ मैच में केकेआर चाहेगी कि उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें। इसी बीच कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास इस मैच में एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
इस स्पेशल क्लब में हो सकती है अजिंक्य रहाणे की एंट्री
अजिंक्य रहाणे इस सीजन कोलकाता के लिए टॉप रन स्कोरर रहे हैं। वो इस मैच में भी बल्ले से एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। अगर गुजरात के खिलाफ मैच में अजिंक्य रहाणे 3 चौके लगाते हैं तो वह आईपीएल में 500 चौके पूरे कर लेंगे। उनकी एंट्री 500 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में हो जाएगी। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो रहाणे इस मैच में अपने नाम कर सकते हैं। वहीं अगर रहाणे इस मैच में 10 चौके लगाते हैं तो वह सबसे ज्यादा चौका लगाने के मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे। सुरेश रैना के नाम आईपीएल में 506 चौके दर्ज हैं, वहीं रहाणे 497 चौके लगा चुके हैं। उन्हें रैना की बराबरी करने के लिए 9 चौके और उनसे आगे निकलने के लिए 10 चौके लगाने होंगे।
IPL 2025 में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन
IPL 2025 में अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन 7 मुकाबले खेले हैं। रहाणे ने 7 मैचों की 7 पारियों में 36.83 की औसत और 148.32 के औसत से 221 रन बनाए हैं। इस सीजन रहाणे के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वो आने वाले मैचों में भी इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें
IPL के बीच में चमकी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की किस्मत, BCCI की तरफ से मिला ये स्पेशल रिवॉर्ड