
IPL 2025 RCB vs PBKS विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई. मैच के दौरान कोहली और हरप्रीत बरार के बीच तीखी बातचीत हुई. श्रेयस अय्यर से भी भिड़े.

हाइलाइट्स
- विराट ने नाबाद 73 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई.
- मैच के दौरान हरप्रीत बरार से तीखी नोकझोंक हुई.
- श्रेयस अय्यर से भी भिड़े विराट कोहली.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में विराट कोहली और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने गजब का प्रदर्शन किया है. रविवार (20 अप्रैल) विराट कोहली ने नाबाद 73 रन की पारी खेल पंजाब से दो दिन पहले मिली हार का बदला लिया. 158 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 3 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल किया. इस मैच के दौरान विराट कोहली ने पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बरार को धमकाते हुए लहजे में कहा कि वो उनके कोच को भी जानते हैं.
विराट कोहली हमेशा से मैदान पर मैच के दौरान जबरदस्त जोश में नजर आते हैं. चाहे बल्ले के साथ हों या फील्डिंग में ये खिलाड़ी अग्रेशन दिखाने से नहीं चूकता. रविवार को उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में नेहल वढेरा को रन आउट करने के बाद एक जोरदार प्रतिक्रिया दी जो तुरंत वायरल हो गई. कोहली यहीं नहीं रुके और जब बल्लेबाजी करने उतरे तो स्पिनर हरप्रीत बरार के साथ पंजाबी में बातचीत कर उनको संभलने को कहा.