
UP Gold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि बीते दिनों लगातार सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई. अब सोना ऑल टाइम हाई लेबल पर पहुंच ठहर गया है. उम्मीद है कि आगे …और पढ़ें

हाइलाइट्स
- वाराणसी में सोने की कीमत स्थिर, 24 कैरेट 97730 रु प्रति 10 ग्राम.
- चांदी की कीमत 1,00,000 रु प्रति किलो, चार दिन से स्थिर.
- सोने की कीमतों में आगे उतार-चढ़ाव की संभावना.
वाराणसी: वेडिंग सीजन का दौर शुरू हो गया है. इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलू बाजार तक सोने की कीमतों में खासी चमक बढ़ रही है. इन सब के बीच यूपी के वाराणसी में 21 अप्रैल को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत ठहर गई. सोमवार को सोना स्थिर रहा. वहीं, बात चांदी की करें, तो आज उसके भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती हैं.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 18 से 24 कैरेट सोने की कीमत स्थिर रही. बाजार में आज 24 कैरेट सोने का भाव 97730 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 20 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी. बात 22 कैरेट सोने का करें तो आज उसका भाव 89600 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. इसके पहले 20 अप्रैल को भी इसकी यही कीमत थी.
ये है 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की कीमत की करें, तो सोमवार को बाजार में उसकी कीमत 73310 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. सोना खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी होता है. बिना हॉलमार्क वाला सोना नहीं खरीदना चाहिए.
चार दिन से चांदी के भाव स्थिर
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो सोमवार को भी उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. चार दिन से बाजार में चांदी की कीमत 1,00,000 रुपए प्रति किलो है. आज भी इसका यही भाव है.
आगे उतार चढ़ाव के आसार
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि बीते दिनों लगातार सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई. अब सोना ऑल टाइम हाई लेबल पर पहुंच ठहर गया है. उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.