
Usha Nadkarni Career: उषा नाडकर्णी ने शुरुआती करियर में अपने स्ट्रगल को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि मां ने उन्हें घर से निकाल दिया था और एक्टिंग को चुनने पर पिता ने उनकी बहुत पिटाई की थी. हालांकि, बाद में सब…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- उषा नाडकर्णी को एक्टिंग के लिए घर से निकाला गया था.
- पिता ने डांस करने पर उषा नाडकर्णी की पिटाई की थी.
- उषा ने अपने करियर को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी को टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में सविता देशमुख का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने पर्दे पर अपने किरदारों से फैंस को दिलों को खूब जीता, लेकिन उनका सफल होने का सफर कभी आसान नहीं रहा. हाल ही में उषा नाडकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत में संघर्षों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि 18-19 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनने का फैसला करने पर उनकी मां ने उन्हें घर से निकाल दिया था और उनके पिता ने उनकी खूब पिटाई की थी.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर ऊषा नाडकर्णी ने बताया, ‘पापा को इतनी प्रॉब्लम नहीं थी, लेकिन मां को अच्छा नहीं लगता था. वो टीचर थीं ना. मां के हिसाब से यह सही नहीं था. प्ले में टाइम नहीं मिलता था, कभी भी आना-जाना लगा रहता था. एक दिन मां ने मेरे सारे कपड़े उठाकर घर के बाहर फेंक दिए और कहा कि कि ड्रामा करना है, तो हमारे घर से निकल जा.’
घर छोड़कर चली गई थी उषा नाडकर्णी
ऊषा नाडकर्णी ने आगे बताया कि, ‘मैं भी बहुत गुस्से में थी. मैंने अपने सारे कपड़े उठाए ग्रांट रोड ईस्ट गई, वहां से एक बैग खरीदा, कपड़े भरे और मेरी एक सहेली थी, जो मेरे साथ काम करती थी, उसके घर चली गई. फिर पापा मुझे ऑफिस में ढूंढने के लिए आए थे. तब मेरी शादी नहीं हुई थी. मैं 18-19 साल की थी.’
पिता को पसंद नहीं था उषा का डांस करना
उषा नंदकर्णी ने अपने टीनएज के दिनों का किस्सा याद किया, जब उन्होंने लता मंगेशकर द्वारा आयोजित गणपति उत्सव के दौरान डांस किया था. ये उत्सव सड़कों पर होते थे और उषा को इनमें हिस्सा लेने में बहुत खुशी मिलती थी, लेकिन उनके पिता को यह बिल्कुल पसंद नहीं था.
उषा को पीटते हुए घर लाए थे पिता
उन्होंने कहा, ‘पापा मुझे वहां ढूंढने के लिए पहुंचे और मारते हुए घर लेकर आए थे. उन्होंने मेरी बहुत पिटाई की है. हम दो भाई, दो बहन थे. जब पापा किसी एक को पीटना शुरू करते थे, तो बाकी तीन भाग जाते थे.’ हाल ही में ऊषा नाडकर्णी ने कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ पर नजर आई थी.