
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।
रायसेन में भोपाल-जबलपुर रोड पर सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार तड़के 4 बजे हुई।
टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) पहले पुलिया से टकराई इसके बाद 10 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे।
एसपी पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।
बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना ने बताया कि गाड़ी जबलपुर से इंदौर की ओर जा रही थी। घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया जा रहा है। ये लोग इंदौर के रहने वाले थे। पटना, शादी में गए थे वहां से वापस आ रहे थे।
2 तस्वीरें देखिए-

हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हुई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया।
हादसे में इन लोगों की मौत हुई
- मोहनलाल कुरील पुत्र महावीर प्रसाद (68)
- चंदा देवी पुत्र मोहनलाल (60) उदयपुर राजस्थान
- नरेंद्र पुत्र बालाराम चोपड़ा (30) इंदौर
- सरिता पत्नी रवि खोलवाल (25) चंदन नगर इंदौर
- तस्वी उर्फ चीनू पुत्र रवि (2) इंदौर
- सुनील (ड्राइवर)
हादसे में ये 3 लोग घायल हुए
- दीपक पुत्र बालाराम चोपड़ा निवासी उज्जैन
- रवि खोलवाल पुत्र भगीरथ (27) निवासी इंदौर
- संगीता पत्नी दीपक चोपड़ा (25) निवासी इंदौर
खबर अपडेट की जा रही है…
ये खबर भी पढ़ें- झाबुआ में टेम्पो ट्रैक्स पलटा, 4 की मौत

झाबुआ के बोलासा घाट पर टैम्पो ट्रैक्स अनियंत्रित होकर पलट गया।
झाबुआ में पेटलावद के रायपुरिया थाना क्षेत्र में बोलासा घाट पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे सवारी वाहन (टैम्पो ट्रैक्स) पलटने से महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…