

1/5: टॉस जीतने के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद मैच प्रेजेंटर डैनी मौरिसन ने गुजरात कप्तान शुभमन गिल को देखकर ऐसा सवाल कर डाला जिसे सुनकर वे खुद हैरान रह गए। / Image: Instagram

2/5: मैच प्रेजेंटर डैनी मौरिसन ने गुजरात कप्तान शुभमन गिल से टॉस के वक्त पूछा “आप अच्छे लग रहे हैं, क्या जल्दी शादी होने वाली है? / Image: X

3/5: डैनी मौरिसन द्वारा गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को ये सवाल किया गया वे काफी नर्वस हो गए। हालांकि फिर उन्होंने खुद को संभाला और हंसने हुए ना में जवाब दिया। / Image: Instagram

4/5: मौरिसन अपने इसी तरह के मस्ती मजाक भरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि शुभमन गिल का नाम फैंस हमेशा सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर यानी सचिन तेंदुलकर की बेटी के साथ जोड़ते रहते हैं। / Image: BCCI

5/5:
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए।
/ Image: Instagram