
भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन तेजी देखने को मिली है। बीते सप्ताह की रौनक सोमवार को भी तेजी दिख रही है। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले है। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक ऊपर उछला है। सेंसेक्स अब 78,903.09 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं कुछ ही देर में ये 500 से 600 के अंक पर पहुंच गया है।
दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेजी से कारोबार कर रहा है। निफ्टी 23,949.15 के स्तर पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और आईटी स्टॉक में शानदार तेजी देखी गई है। एचडीएफसी बैंक से लेकर एसबीआई तक तेजी से कारोबार कर रहे थे। वहीं टेक महिंद्रा और इंफोसिस भी तेजी से आगे बढ़ रहे है।
शेयर मार्केट में कारोबार शुरू होने पर सेंसेक्स पिछले बंद की तुलना में उछाल के साथ 78,903.09 पर ओपन हुआ है। कुछ देर में सेंसेक्स में 633 अंकों की तेजी देखने को मिली थी। फिर सेंसेक्स 79,200 के स्तर पर पहुंच गया है। इस तरह निफ्टी इंडेक्स शुक्रवार को 23,851 पर बंद हुआ था। इसके बाद सोमवार को 23,949.15 के स्तर पर खुला था। सेंसेक्स ने धीरे धीरे रफ्तार पकड़ी। निफ्टी ने भी 24,004 का आंकड़ा छूआ।
ये शेयर भागे तेज
सोमवार को शेयर बाजार में टेक महिंद्रा शेयर, इंफोसिस शेयर, एक्सिस बैंक शेयर, एचडीएफसी बैंक शेयर, एसबीआई शेयर, इंडसइंड बैंक शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। मिडकैप कंपनियों में यस बैंक शेयर, सुजलॉन शेयर, एयूबैंक शेयर, पेटीएम के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।