
ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी और Nuvama जैसी संस्थाओं का मानना है कि कोचीन शिपयार्ड सिर्फ एक ट्रेड नहीं बल्कि एक स्ट्रक्चरल डिफेंस ग्रोथ स्टोरी का हिस्सा है. आने वाले समय में कंपनी के ऑर्डर, एक्सपोर्ट और मार्जिन से जुड़े मजबूत फंडामेंटल इसके स्टॉक को और ऊपर ले जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत का बड़ा कदम, अब आधे-पौने रेट पर यहां नहीं भेज पाएगा खराब क्वालिटी का स्टील
कोचीन शिपयार्ड में ₹1,660 तक जाने की उम्मीद
आनंद राठी ब्रोकरेज का कहना है कि कोचीन शिपयार्ड के स्टॉक ने ₹1,500 के लेवल से ऊपर ब्रेकआउट दे दिया है, जो “इनवर्स हेड एंड शोल्डर” पैटर्न जैसा लग रहा है. यह एक बुलिश संकेत है, यानी इसमें तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है. ब्रोकरेज के मुताबिक, इस स्टॉक को ₹1,500 के पास खरीदा जा सकता है और ₹1,420 का स्टॉपलॉस लगाकर ₹1,660 का टारगेट रखा जा सकता है.
वॉल्यूम और टेक्निकल इंडिकेटर दे रहे हैं सपोर्ट
ये ब्रेकआउट वॉल्यूम के सपोर्ट के साथ आया है और मोमेंटम इंडिकेटर भी तेजी का संकेत दे रहे हैं. सोमवार को स्टॉक ₹1,566.25 के हाई तक गया और दिन के अंत में 2.81% की बढ़त के साथ ₹1,491 पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक साल में स्टॉक ने 36% का रिटर्न दिया है जबकि BSE Sensex में केवल 6% की बढ़त रही.
डिफेंस ऑर्डर्स और एक्सपोर्ट बढ़ा रहे हैं भरोसा
Nuvama Institutional Equities की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 2–3 वर्षों में डिफेंस सेक्टर में री-रेटिंग जबरदस्त रही है. हालांकि पिछले 9 महीनों में इनमें थोड़ी सुस्ती दिखी है. इसके पीछे सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और एक्सपोर्ट-फोकस्ड पॉलिसी को बड़ी वजह माना जा रहा है.
मार्च तिमाही में मुनाफे में भी तेजी की उम्मीद
Kotak Institutional Equities को उम्मीद है कि मार्च तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू साल-दर-साल 38.9% बढ़कर ₹1,701 करोड़ तक पहुंच सकती है. हालांकि, EBITDA मार्जिन 21.8% रहने का अनुमान है, जो शिप रिपेयर सेगमेंट के ज्यादा योगदान की वजह से थोड़ा घट सकता है. नेट प्रॉफिट ₹273.60 करोड़ रहने का अनुमान है, जिसमें 3.4% की सालाना बढ़त हो सकती है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)