
MI vs CSK IPL 2025: रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 45 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए. उन्होंने कहा कि खराब दौर के बावजूद उन्होंने अपनी क्षमता पर संदेह नहीं किया. मुंबई इंडियंस ने मैच नौ विकेट…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सुनाई अपने बचपन की कहानी
- जब छोटा था तो वानखेड़े स्टेडियम में घुसने नहीं देते थे- रोहित शर्मा
- रोहित के नाम पर रखा जा रहा वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के शुरुआती छह मैच में रोहित शर्मा ने 0, 8. 13, 17, 18 और 26 रन ही बना पाए थे. मगर 20 अप्रैल की रात चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हिटमैन का बल्ला जमकर बोला. रोहित शर्मा ने सीजन का पहला अर्धशतक जमाते हुए 45 गेंद में नाबाद 76 रन बनाए.
चार चौके और छह छक्के लगाकर मुंबई की जीत में अहम रोल अदा करने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि लंबे समय तक खराब दौर से गुजरने के बावजूद उन्होंने अपनी क्षमता पर कभी संदेह नहीं किया और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगाए गए अपने अर्धशतक को खुद के कौशल पर भरोसा दिखाने का परिणाम बताया.
‘लंबे समय तक रन नहीं बन पाने के बाद खुद की क्षमता पर संदेह करना और अलग तरीके अपनाना आसान होता है. मेरे लिए अच्छी तरह से अभ्यास करना और गेंद को अच्छी तरह से हिट करना महत्वपूर्ण था. जब आपकी मानसिकता स्पष्ट होती है तो फिर ऐसी चीजें हो सकती हैं.’
रोहित ने अपनी काफी क्रिकेट वानखेड़े स्टेडियम में खेली है, जिसके एक स्टैंड को उनके सम्मान में तैयार किया जा रहा है. रोहित ने इस संदर्भ में कहा, ‘यह बहुत बड़ा सम्मान है. जब मैं बच्चा था तो मैच देखने के लिए यहां आया करता था. किसी समय हमें यहां आने की इजाजत नहीं थी. मैं इस मैदान पर खेलते हुए बड़ा हुआ हूं, अब यह स्टैंड, बहुत बड़ा सम्मान है. मैं नहीं जानता कि जब यह तैयार होगा तो मेरी प्रतिक्रिया कैसी होगी.’
4 चौके-6 छक्के, ताबड़तोड़ 76 रन, मुंबईच्या राजा रोहित शर्मा ने बनाए चार बड़े IPL रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर आप खुद की क्षमता पर संदेह करने लग जाते हो तो फिर दबाव बढ़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘अगर गेंद मेरी पहुंच में है तो मैं उस पर उसी तरह का शॉट लगाने का प्रयास कर रहा था जैसा मैं हमेशा करता हूं. ऐसा निरंतर नहीं हो रहा था. लेकिन मैंने कभी खुद पर संदेह नहीं किया.’